बस्सी.बस्सी कस्बे में स्थित उपजिला अस्पताल में 1 करोड़ 16 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट का विधायक लक्ष्मण मीणा ने विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस दौरान विधायक लक्ष्मण मीणा ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant in Bassi) के शुरू होने से कोरोना से ग्रसित मरीजों को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आएगी.
विधायक ने 1 करोड़ 16 लाख की लागत से बने ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन पढ़ें:Oxygen Plant in Dholpur : MLA गिर्राज मलिंगा ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, कहा- कोरोना काल में घरों में छिप गए थे भाजपाई
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं. इस दौरान प्रधान इंद्रा मीणा समेत कई लोग मौजूद रहे.
वीकेंड कर्फ्यू का बस्सी में दिखा असर
बस्सी क्षेत्र में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए विकेड कर्फ्यू में ग्रामीण क्षेत्र में सभी तरह के बाजार पूरी तरह बंद नजर आए. बस्सी,तुंगा, कानोता बांसखोह, देवगांव, सांभरिया में सभी बाजार बंद रहे. साथ ही इमरजेंसी व आवश्यक सेवाएं चालू रहीं. तुंगा थाना प्रभारी रमेश मीणा ने बताया कि विकेंड कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को माक्स वितरित किये जा रहे हैं. लोगों से समाझाइश कर रहे है कि बिना काम घर से बाहर नहीं निकलें. जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें व सरकार की गाइडलाइन का पालन करें.