जयपुर. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बारिश का पानी भरने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इसी को लेकर सांगानेर विधायक और पूर्व महापौर अशोक लाहोटी ने गुरुवार को जेडीए के इंजीनियरों और अधिकारियों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में पैदल घूमे और इंजीनियरों को बारिश में पानी भरने वाले स्थानों को दिखाया. लाहोटी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जेडीए में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा.
इन कॉलोनियों में जलभराव की समस्या
- कमला नेहरू नगर और आसपास का क्षेत्र
- केसरी चंद चौधरी नगर
- केशोपुरा गांव और आसपास का क्षेत्र
- रामपुरा रोड बाजार मुख्य सड़क
- जयसिंहपुरा
- भांकरोटा रोड
- माल की ढाणी रोड और आसपास की कॉलोनियां
- आजाद कॉलोनी
JDA अधिकारियों के साथ अशोक लाहोटी
यह भी पढ़ेंःऐसा लगता है डोटासरा ने राजनीतिक पद का दुरुपयोग कर रिश्तेदारों को दिलवाए इतने नंबर, जांच होनी चाहिए : कालूलाल गुर्जर
डॉ. लाहोटी ने बताया कि इन क्षेत्रों में आसपास की कॉलोनियों में जगह-जगह पानी भरता है. पूरे बरसात के मौसम में इन कॉलोनियों में घुटनों से ऊपर तक पानी भरने के कारण लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. लोगों का घरों में भी आना जाना संभव नहीं है.
विधानसभा के दौरे पर अशोक लाहोटी उन्होंने ने बताया कि पिछले 2 साल से विधायक बनने से लेकर अभी तक लगातार जेडीए को 7 बार इस समस्या से अवगत कराकर शिकायत कर चुके हैं. विधानसभा में कई बार इस विषय को उठाया गया, अधिकारियों को मौके का दौरा भी करवाया लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक इन क्षेत्रों में कोई भी कार्य नहीं करवाया गया.
लाहोटी ने बताया कि अजमेर रोड की कॉलोनियों के पानी निकासी के लिए NH- 8 से नाला क्रॉसिंग करवाने के लिए NHI से सैद्धांतिक सहमति दिलवाने के बाद भी आज तक 1 साल से जेडीए ने न तो नाला क्रॉसिंग के लिए कोई प्लान प्रस्तुत किया और न ही पैसे जमा करवाए.
JDA अधिकारियों को समस्या से अवगत कराते अशोक लाहोटी लाहोटी ने बताया कि JDA अधिकारियों को दिखाया गया कि इन सड़कों के किनारे नाले नहीं होने के कारण ही यह सब सड़के बार-बार टूट रही हैं. केवल रोड के टेंडर करके समस्या का समाधान नहीं हो सकता, इनके साथ नालों के टेंडर भी लगाए जाएं, जिसको अधिकारियों ने तुरंत टेंडर लगाने पर सहमति दी है.