राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक कैलाश त्रिवेदी को किया गया एयर लिफ्ट, मेदांता में होगा इलाज - etvbharat hindi news

विधायक कैलाश त्रिवेदी की तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें शुक्रवार को एयर लिफ्ट किया गया है. जिसके बाद विधायक को जयपुर के सबसे बड़े सवाईमान सिंह अस्पताल से दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. जहां पर उनका इलाज डॉक्टरों की विशेष टीम की ओर से किया जाएगा.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
विधायक कैलाश त्रिवेदी को किया गया एयर लिफ्ट

By

Published : Oct 2, 2020, 2:08 PM IST

जयपुर.प्रदेश में विधायक कैलाश त्रिवेदी की तबियत ज्यादा खराब हो गई है, जिसके चलते शुक्रवार को उनको एयर लिफ्ट किया गया है. जिसके बाद विधायक को जयपुर के सबसे बड़े सवाईमान सिंह अस्पताल से दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इससे पहले एसएमएस अस्पताल से बाकायदा ग्रीन-कॉरिडोर के जरिए विधायक को एम्बुलेंस से जयपुर एयरपोर्ट लाया गया था.

विधायक कैलाश त्रिवेदी को किया गया एयर लिफ्ट

जहां स्टेट हैंगर पर पहले से मौजूद एयर एबुंलेंस में उनके शिफ्ट किया गया और फिर एयर एंबुलेंस ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी. जहां मेदांता अस्पताल में विधायक का डॉक्टरों की विशेष टीम की ओर से इलाज किया जाएगा. दरअसल 15 सितंबर को सराडा से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

पढ़ें:हाईकोर्ट खंडपीठ के आदेश पर अभिभावकों में खुशी की लहर, कहा- स्कूल संचालक फीस के लिए बना रहे थे दबाव

जहां उनको कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. हालांकि अब वो नेगटिव हो चुके हैं लेकिन उनकी तबियत पहले से ज्यादा बिगड़ चुकी है. इसी के चलते शुक्रवार को उनको एयरलिफ्ट कर मेदांता में शिफ्ट किया गया है.

राजस्थान में अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी..

राज्य में अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जिसके तहत 31 अक्टूबर तक प्रदेश में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. वहीं, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थियेटर्स मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क को भी बंद रखने का सरकार ने निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details