राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'लेटर बम' फोड़ने के बाद अरुण सिंह से मिलने पहुंचे कैलाश मेघवाल...कालीचरण सराफ के साथ से चर्चा तेज

भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया के खिलाफ लेटर बम फोड़कर राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाले कैलाश मेघवाल पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर प्रभारी अरुण सिंह से मिलने पहुंचे.

भाजपा नेता अरुण सिंह, कालीचरण सराफ,  नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया , राजस्थान भाजपा मुख्यालय,  MLA Kailash Meghwal , letter bomb case , BJP leader Arun Singh , Kalicharan Saraf
अरुण सिंह से मिलने पहुंचे मेघवाल

By

Published : Sep 8, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 9:57 PM IST

जयपुर.नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ 'लेटर बम' फोड़ने वाले वरिष्ठ भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल बुधवार दोपहर पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह से मिलने भाजपा मुख्यालय पहुंचे. खास बात यह रही कि कैलाश मेघवाल भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के साथ एक कार में पहुंचे.

मालवीय नगर से भाजपा विधायक कालीचरण सराफ की गिनती पार्टी के दिग्गज नेताओं और वसुंधरा राजे समर्थक विधायकों में होती है. यही कारण है कि कालीचरण सराफ के साथ कैलाश मेघवाल का आना प्रदेश भाजपा के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा.

पढ़ें:विधायक मेघवाल के 'लेटर बम' पर अरुण सिंह की तीखी प्रतिक्रिया, बोले- पार्टी ऐसे मामलों को ठंडे बस्ते में नहीं डालने वाली, करेंगे बात

मेघवाल को किया तलब या स्वयं मिलने पहुंचे, इस पर संशय !

हालांकि प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कैलाश मेघवाल अपनी मर्जी से प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह से मिलने आए या फिर उनके लेटर बम प्रकरण में प्रदेश प्रभारी ने तलब किया इस पर फिलहाल पर्दा है. क्योंकि इसका जवाब मीडिया के बार बार पूछने पर भी कैलाश मेघवाल ने नहीं दिया.

पार्टी के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर कई आरोप लगाने वाले मेघवाल मीडिया के सामने चुप्पी साधे रहे. माना जा रहा है अरुण सिंह ने जयपुर एयरपोर्ट पर जिस प्रकार बयान दिया था कि वे इस मामले में बात करेंगे तो संभवतः कैलाश मेघवाल को इसी सिलसिले में तलब किया गया है.

Last Updated : Sep 8, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details