राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ओलावृष्टि की मार से राहत के लिए विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, जताई यह उम्मीद... - Joginder Awana wrote a letter to the Chief Minister

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के प्रभावित किसानों को राहत देने की मांग की है. विधायक के अनुसार उनके विधानसभा क्षेत्र नदबई में 7 गांव तो ऐसे हैं, जिसमें ओलावृष्टि से किसानों की 70 से 100 फीसदी तक फसलें चौपट हो गई.

विधायक जोगिंदर अवाना, MLA Joginder Awana
विधायक जोगिंदर अवाना ने सीएम को लिखा पत्र

By

Published : Mar 6, 2020, 3:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को हुई ओलावृष्टि से करीब 15 से 18 जिलों के किसान प्रभावित हुए हैं. इन जिलों के स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि लगातार सरकार से पीड़ित किसानों को राहत पहुंचाने और जल्द गिरदावरी करा कर उन्हें मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

विधायक जोगिंदर अवाना ने सीएम को लिखा पत्र

वहीं, बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के प्रभावित किसानों को राहत देने की मांग की है. अवाना के अनुसार उनके विधानसभा क्षेत्र नदबई में 7 गांव तो ऐसे हैं, जिसमें ओलावृष्टि से किसानों की 70 से 100 फीसदी तक फसलें चौपट हो गई.

पढ़ें-पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन को लेकर दी व्यवस्था से भाजपा नाराज, राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ये बर्दाश्त नहीं

अवाना ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में तीन बार ओलावृष्टि हो चुकी है. जिससे किसान बुरी तरह प्रभावित हैं और उनकी फसलें चौपट हो चुकी है. हालांकि अवाना को विश्वास है कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के बाद अधिकारियों ने उनके क्षेत्र में पहुंचकर गिरदावरी का काम किया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रदेश सरकार पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा भी देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details