जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को हुई ओलावृष्टि से करीब 15 से 18 जिलों के किसान प्रभावित हुए हैं. इन जिलों के स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधि लगातार सरकार से पीड़ित किसानों को राहत पहुंचाने और जल्द गिरदावरी करा कर उन्हें मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
वहीं, बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के प्रभावित किसानों को राहत देने की मांग की है. अवाना के अनुसार उनके विधानसभा क्षेत्र नदबई में 7 गांव तो ऐसे हैं, जिसमें ओलावृष्टि से किसानों की 70 से 100 फीसदी तक फसलें चौपट हो गई.