जयपुर.भाजपा विधायक दल में लंबे समय से खाली चल रहे सचेतक के पद पर नियुक्ति कर दी गई है. पार्टी के वरिष्ठ विधायक जोगेश्वर गर्ग को बीजेपी विधायक दल का सचेतक बनाया गया है. गर्ग को सचेतक बनाए जाने का बुलेटिन भी जारी कर दिया गया है. बता दें, ईटीवी भारत ने 21 फरवरी को अपनी खबर में जोगेश्वर गर्ग को सचेतक पद की जिम्मेदारी दिए जाने के संकेत दिए थे, जिस पर मुहर लगी है.
पढ़ें- जयपुर: भाजपा विधायक दल में जल्द भरा जा सकता है सचेतक का पद, जोगेश्वर गर्ग दौड़ में सबसे आगे
जोगेश्वर गर्ग बीजेपी नेताओं में ना केवल संघनिष्ठ चेहरा हैं बल्कि पूर्व में उन्हें राज्यमंत्री का अनुभव भी रह चुका है. अनुसूचित जाति समाज से आने वाले जोगेश्वर गर्ग को संगठन का भी लंबा अनुभव रहा है. बता दें, प्रतिपक्ष सचेतक पद पर नियुक्ति का अधिकार नेता प्रतिपक्ष को होता है.
पूर्व में सचेतक पद पर नियुक्ति को लेकर बीजेपी विधायक दल की बैठक में भी मामला उठा था. वरिष्ठ विधायक कैलाश मेघवाल ने यह मामला उठाया था. इस पद के लिए कई दलित विधायकों के नाम चल रहे थे, जिनमें जोगेश्वर गर्ग के नाम पर मुहर लगी है.