राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक आवास का प्रोजेक्ट जेडीए की जगह हाउसिंग बोर्ड को मिला... - ETV bharat news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधायक आवास का प्रोजेक्ट अब जेडीए की जगह हाउसिंग बोर्ड को दे दिया है. इस प्रोजेक्ट में जेडीए, हाउसिंग बोर्ड का सहयोग करेगा.

jaipur news, जयपुर समाचार
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल

By

Published : May 27, 2020, 4:51 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विधायक आवास का प्रोजेक्ट हाउसिंग बोर्ड को दे दिया है. इसके लिए पहले जेडीए को नोडल एजेंसी बनाया गया था. लेकिन हाउसिंग बोर्ड की परफॉर्मेंस को देखते हुए सीएम गहलोत ने ये प्रोजेक्ट हाउसिंग बोर्ड के हवाले कर दिया है, जिसमें जेडीए सहयोग करेगा.

विधायक आवास का प्रोजेक्ट हाउसिंग बोर्ड को मिला

दरअसल, विधायकों को आवंटित सालों पुराने आवास की जगह नए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुमंजिला आवास उपलब्ध कराने की कवायद राज्य सरकार ने शुरू कर दी है. प्रदेश के 200 विधायकों के लिए आवास बनाने की जिम्मेदारी पहले जेडीए को दी गई थी. लेकिन अब मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड की परफॉर्मेंस को देखते हुए इसका जिम्मा उन्हें सौंपा है.

पढ़ें-6 साल पूरे होने पर केंद्र के कार्यक्रमों पर सचिन पायलट ने ली चुटकी, कहा- यह समय अपनी पीठ थपथपाने का नहीं लोगों की सहायता करने का है

इस संबंध में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि सीएम ने ये तय किया है कि 200 करोड़ रुपए की स्कीम से विधायकों के लिए 200 फ्लैट बनने थे, ये काम अब जेडीए के बजाय हाउसिंग बोर्ड करेगा. इस काम के लिए ढाई साल की समय सीमा निर्धारित की गई है.

उन्होंने बताया कि जालूपुरा और लाल कोठी स्थित विधायक आवास वाली जमीन के टाइटल जेडीए के नाम हैं. ऐसे में जेडीए इन दोनों जमीनों को बेचकर जो पैसा इकट्ठा होगा, वो हाउसिंग बोर्ड में जमा कराएगा और ये फैसला हाउसिंग बोर्ड की परफॉर्मेंस को देखते हुए लिया गया है.

पढ़ें-सांसद रामचरण बोहरा का आरोप, कहा- रामगंज बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की बात सिर्फ हवा-हवाई

उधर, राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने इस मिशन में जल्द जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि नए मॉडल्स के साथ विधायकों के आवास तैयार होंगे. हालांकि, जेडीए की इंजीनियरिंग विंग ने जालूपुरा स्थित 24 हजार वर्ग गज जमीन को विकसित करने की तैयारी कर ली थी. साथ ही जमीन पर आवासीय और व्यवसायिक भूखंड के लिए भी इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली थी. लेकिन अब जेडीए की जगह इस काम को हाउसिंग बोर्ड देखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details