राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: SOG ने 4 लोगों को नोटिस भेजकर बुलाया मुख्यालय

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच कर रही एसओजी की टीम ने पूछताछ के लिए 4 लोगों को नोटिस भेजकर एसओजी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा है. एसओजी द्वारा इस प्रकरण में जिन लोगों को पूर्व में नोटिस भेजे गए थे और उन्होंने अब तक नोटिस का कोई भी जवाब नहीं दिया है. उन्हें एक बार फिर से नोटिस भेजकर एसओजी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा जा रहा है.

जयपुर पॉलिटिकल न्यूज, Jaipur Political New
विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण

By

Published : Jul 24, 2020, 6:09 PM IST

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी द्वारा तनवीर सिंह और करणी सिंह को नोटिस भेजकर 28 जुलाई को एसओजी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है. इसी तरह से बलवंत सिंह और दिग्विजय सिंह को नोटिस भेजकर 30 जुलाई को एसओजी मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में इन चारों व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जाने हैं और साथ ही इनसे पूछताछ भी की जानी है. यदि इस बार भी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया जाता है और जो तारीख नोटिस में दी गई है. उस तारीख को यदि व्यक्ति एसओजी मुख्यालय में उपस्थित नहीं होते है तो फिर उसके खिलाफ एसओजी कोर्ट से वारंट लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण

29 जुलाई को लिए जाएंगे आरोपी संजय जैन के वॉयस सैंपल

विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप मामले में एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए संजय जैन के 29 जुलाई को वॉइस सैंपल लिए जाएंगे. हालांकि आरोपी को आज एसओजी द्वारा कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इसके चलते यह संभावना जताई जा रही है कि जेल में ही आरोपी के वॉयस सैंपल लेने के लिए आरोपी का वॉइस स्पेक्ट्रोग्राफी टेस्ट किया जाएगा.

पढ़ेंःCM गहलोत के आरोपों पर पायलट खेमे के विधायकों की दो टूक, बोले- हमें किसी ने नहीं बनाया बंधक

29 जुलाई को आरोपी के वॉइस सैंपल लेने के बाद सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी उससे मिलान किया जाएगा. उसके बाद ही यह प्रमाणित किया जा सकेगा कि ऑडियो क्लिप में जो आवाज है क्या वह वाकई संजय जैन की है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details