राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस : महेश जोशी ने SOG में दर्ज FIR में किया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का जिक्र - Rajasthan political crisis

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक की ओर से राजस्थान की दो बड़ी एजेंसियों में एफआईआर दर्ज करवाई गई. दोनों एजेंसियों में महेश जोशी की तरफ से जो एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं, उसमें जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं उनमें से एक व्यक्ति का जिक्र दोनों एफआईआर में अलग-अलग तरीके से किया गया है.

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण, MLA horse trading case, मुख्य सचेतक महेश जोशी
SOG में दर्ज FIR में किया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का जिक्र

By

Published : Jul 19, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 9:20 PM IST

जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक द्वारा राजस्थान की दो बड़ी एजेंसियों में एफआईआर दर्ज करवाई गई.

वहीं दोनों एजेंसियों में महेश जोशी की तरफ से जो एफआईआर दर्ज करवाई गई है, उसमें जिन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं उनमें से एक व्यक्ति का जिक्र दोनों एफआईआर में अलग-अलग तरीके से किया गया है. जिसे देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ऑडियो क्लिप में जिस व्यक्ति की आवाज होने का दावा कर रहे हैं. उस व्यक्ति को लेकर वो खुद असमंजस में हैं.

SOG में दर्ज FIR में किया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का जिक्र

पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को किया जाए फौरन बर्खास्त: अजय माकन

राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल की गई ऑडियो क्लिप को आधार बनाकर राजस्थान एसओजी और राजस्थान एसीबी में एफआईआर दर्ज करवाई गई. एसओजी में जो एफआईआर महेश जोशी की तरफ से दर्ज करवाई गई है उसमें विधायक भंवर लाल शर्मा, संजय जैन और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह का जिक्र किया गया हैं.

पढ़ेंःपायलट की याचिका पर सुनवाई सोमवार को, स्पीकर के वकील की बहस से होगी शुरुआत

वहीं महेश जोशी की तरफ से जो एफआईआर एसीबी में दर्ज करवाई गई है. उसमें केंद्रीय मंत्री का जिक्र ना कर महज गजेंद्र नामक एक व्यक्ति का जिक्र किया गया है. महेश जोशी की तरफ से दर्ज करवाई गई एक एफआईआर में केंद्रीय मंत्री तो वहीं दूसरी एफआईआर में केंद्रीय मंत्री का जिक्र ना होना अपने आप में कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details