जयपुर. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में राजस्थान एसओजी की ओर से पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन को अब राजस्थान एसीबी की ओर से प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी संजय जैन को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी मुख्यालय लाया गया है, जहां पर प्रकरण से संबंधित अनेक बिंदुओं पर उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही राजस्थान एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत जो 2 एफआईआर दर्ज की गई है, उसके आधार पर आरोपी संजय जैन के बयान भी अब दर्ज किए जाएंगे.
ACB ने प्रोडक्शन वारंट पर संजय जैन को किया गिरफ्तार बता दें कि विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसीबी की ओर से प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत जो एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें पूछताछ करने के लिए गुरुवार को जेल से आरोपी संजय जैन को प्रोडक्शन वारंट पर एसीबी ने गिरफ्तार किया है. एसीबी की ओर से आरोपी संजय जैन को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
पढ़ें-प्रशांत बैरवा की बिगड़ी तबीयत, मंत्री सालेह मोहम्मद लेकर पहुंचे अस्पताल
एसीबी की ओर से विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जो एफआईआर दर्ज की गई है. उसमें विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को नामजद किया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप के आधार पर संजय जैन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.
SOG के बाद अब ACB की बारी
विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी की ओर से आरोपी संजय जैन को गिरफ्तार करने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पूछताछ में एसओजी का बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया. एसओजी ने आरोपी के वॉइस सैंपल रिकॉर्ड करने के लिए कोर्ट से अनुमति भी ली, लेकिन उसके बावजूद आरोपी ने अपने वॉइस सैंपल देने से भी साफ इनकार कर दिया. ऐसे में थक हार के एसओजी ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
वहीं, अब इस पूरे प्रकरण में जांच कर रही राजस्थान एसीबी की ओर से आरोपी संजय जैन को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करने के बाद नए तरीके से पूछताछ की जाएगी. एसीबी डीजी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एमएन आरोपी से पूछताछ करेंगे.