जयपुर. प्रदेश में चल रही राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बड़ा बयान सामने आया है. सोमवार को मलिंगा होटल फेयर माउंट के बाहर पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि जो भी विधायक स्वाभिमान की लड़ाई की बात कर रहे हैं वह सब पैसों में बिके हुए हैं.
बाड़ी विधायक ने आगे बताया कि दिसंबर महीने में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुझे पैसों का ऑफर दिया था. जिसकी पूरी जानकारी मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी थी. पायलट पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था और कहा गया था 'पहला सुख निरोगी काया दूसरा सुख घर में माया'...जितना पैसा चाहिए मिल जाएगा और बीजेपी के साथ आने के लिए कहा गया था.
पढ़ेंःभीलवाड़ा : मिट्टी दोहन रोकने गए तहसीलदार व पटवारी पर हमला
विधायक मलिंगा के अनुसार मैं अपने किसी काम से पायलट आवास पर गया था तो इस दौरान उन्होंने मुझे 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था और बीजेपी के साथ मिलने को कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया था. मैं बसपा छोड़कर कांग्रेस में आया तो लोगों ने मुझे स्वीकार कर लिया था. आब आप कांग्रेस छोड़कर जाएंगे तो जनता को क्या मुंह दिखाएंगे. मैं ऐसा गलत काम नहीं कर सकता. मलिंगा ने कहा कि यह बात अभी कि नहीं बहुत पहले से ही चल रही है. मुझे दिसंबर महीने में ऑफर दिया गया था.