राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मलिंगा का बड़ा आरोप, कहा- पायलट ने दिया था 35 करोड़ का ऑफर - राजस्थान राजनीतिक खबर

धौलपुर के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने सचिन पायलट पर बड़ा आरोप लगाया है. मलिंगा ने मीडिया के सामने कहा कि सचिन पायलट ने उन्हें 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था, साथ ही बीजेपी में शामिल होने को कहा था. उन्होंने आगे कहा कि मेरी पायलट से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन मैं झूठ भी नहीं बोल रहा हूं...

राजस्थान राजनीतिक खबर, Rajasthan political news
गिर्राज सिंह मलिंगा का बड़ा बयान

By

Published : Jul 20, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 6:25 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रही राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का बड़ा बयान सामने आया है. सोमवार को मलिंगा होटल फेयर माउंट के बाहर पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि जो भी विधायक स्वाभिमान की लड़ाई की बात कर रहे हैं वह सब पैसों में बिके हुए हैं.

गिर्राज सिंह मलिंगा का बड़ा बयान

बाड़ी विधायक ने आगे बताया कि दिसंबर महीने में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुझे पैसों का ऑफर दिया था. जिसकी पूरी जानकारी मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी थी. पायलट पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मुझे 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था और कहा गया था 'पहला सुख निरोगी काया दूसरा सुख घर में माया'...जितना पैसा चाहिए मिल जाएगा और बीजेपी के साथ आने के लिए कहा गया था.

पढ़ेंःभीलवाड़ा : मिट्टी दोहन रोकने गए तहसीलदार व पटवारी पर हमला

विधायक मलिंगा के अनुसार मैं अपने किसी काम से पायलट आवास पर गया था तो इस दौरान उन्होंने मुझे 35 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था और बीजेपी के साथ मिलने को कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया था. मैं बसपा छोड़कर कांग्रेस में आया तो लोगों ने मुझे स्वीकार कर लिया था. आब आप कांग्रेस छोड़कर जाएंगे तो जनता को क्या मुंह दिखाएंगे. मैं ऐसा गलत काम नहीं कर सकता. मलिंगा ने कहा कि यह बात अभी कि नहीं बहुत पहले से ही चल रही है. मुझे दिसंबर महीने में ऑफर दिया गया था.

पढ़ेंःLIVE Update : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान के मुख्य सचिव से फोन टैपिंग मामले को लेकर मांगी रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि मैंने कभी रिकॉर्डिंग नहीं की है और ना ही मैं रिकॉर्डिंग करना जानता हूं, ना मैं किसी पर झूठा आरोप लगाता हूं, चाहे वह बीजेपी हो या और कोई पार्टी. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने कहा था कि जितना चाहिए उतना पैसा मिल जाएगा, आप केवल मुंह तो खोलो. मलिंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बार पंचायतों का परिसीमन चल रहा था तब बात हुई थी और दोबारा राज्यसभा चुनाव से 15 से 20 दिन पहले बात हुई थी.

पढ़ेंःपाली : सुमेरपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ चोर को दबोचा...हो सकते हैं और खुलासे

मैंने पूरे मामले की सीएम गहलोत को जानकारी दी थी और बताया था कि पार्टी में गड़बड़ चल रहा है. तब सीएम साहब ने कहा था कि अभी मामला ऊपर नीचे हो रहा है, ऐसा कुछ नहीं होगा सब ठीक हो जाएगा. गिर्राज मलिंगा ने कहा कि बीजेपी वालों से मेरी कोई बातचीत नहीं हुई और सचिन पायलट से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है. जो बात मैंने कही वह सच है. उन्होंने कहा कि अगर बात में सच्चाई नहीं है तो मैं हिंदू धर्म से आता हूं, किसी भी मंदिर की मूर्ति पर हाथ लगाकर कसम खाकर कह सकता हूं. इससे बड़ा कोई सबूत हो नहीं सकता.

Last Updated : Jul 20, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details