जयपुर.राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त की चर्चाओं का बाजार गर्म है. दरअसल, इन चर्चाओं को बल दिया राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने, जब उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी और एसओजी को दी.
इन चर्चाओं के बीच दो दिन पहले यह बात सामने आई कि कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा को किसी ने फोन किया था. लेकिन बुधवार को गिर्राज मलिंगा जब अपनी विधानसभा बाड़ी (धौलपुर) से वापस लौटे तो उन्होंने बिल्कुल साफ कह दिया कि ना तो उन्हें किसी का फोन आया है. ना ही उनकी किसी से बात हुई है और ना ही उन्होंने इसके कोई प्रूफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिए हैं.