जयपुर:विधानसभा के भीतर विधायक अपनी मांगों को उठाने के लिए इन दिनों अलग-अलग रास्ते अख्तियार कर रहे हैं, जिसमें हो हल्ला से लेकर उनका पहनावा तक शामिल है. जिसकी बानगी मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान देखने को मिली. सीपीएम विधायक गिरधारी माहिया खास परिधान (MLA Girdhari Mahiya in Unique dress) में नजर आए. उन्होंने लंपी वायरस (Lumpy virus in Rajasthan) से हताहत हो रहे गोवंश और उनकी परेशानियों को दर्शाने वाले बैनर को बतौर लिबास धारण कर रखा था.
श्री डूंगरगढ़ बीकानेर से माकपा विधायक गिरधारी माहिया (Shri Dungargarh Bikaner MLA) ने कहा - "मेरे क्षेत्र में सर्वाधिक गोवंश वर्तमान में लंपी से ग्रसित हैं. हजारों गोवंशों की मौत हो चुकी है तो लाखों संक्रमित हैं." विधायक ने कहा - "इस संक्रमण के रोकथाम को केंद्र और राज्य सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए. साथ ही इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर हताहत पशुपालकों को उचित मुआवजा देना चाहिए."