राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे विधायक गिरधारी महिया, कहा- लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे सरकार - MLA Girdhari Mahiya in Rajasthan Vidhansabha

श्री डूंगरगढ़ बीकानेर से सीपीएम विधायक गिरधारी माहिया आज खास परिधान में नजर (MLA Girdhari Mahiya in Rajasthan Vidhansabha) आए. विधानसभा पहुंचे विधायक ने लंपी वायरस से हताहत हो रहे गोवंश और उनकी परेशानियों को दर्शाने वाले बैनर को बतौर लिबास धारण कर रखा था.

MLA Girdhari Mahiya  in Unique dress
माकपा विधायक गिरधारी माहिया

By

Published : Sep 20, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 12:53 PM IST

जयपुर:विधानसभा के भीतर विधायक अपनी मांगों को उठाने के लिए इन दिनों अलग-अलग रास्ते अख्तियार कर रहे हैं, जिसमें हो हल्ला से लेकर उनका पहनावा तक शामिल है. जिसकी बानगी मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान देखने को मिली. सीपीएम विधायक गिरधारी माहिया खास परिधान (MLA Girdhari Mahiya in Unique dress) में नजर आए. उन्होंने लंपी वायरस (Lumpy virus in Rajasthan) से हताहत हो रहे गोवंश और उनकी परेशानियों को दर्शाने वाले बैनर को बतौर लिबास धारण कर रखा था.

श्री डूंगरगढ़ बीकानेर से माकपा विधायक गिरधारी माहिया (Shri Dungargarh Bikaner MLA) ने कहा - "मेरे क्षेत्र में सर्वाधिक गोवंश वर्तमान में लंपी से ग्रसित हैं. हजारों गोवंशों की मौत हो चुकी है तो लाखों संक्रमित हैं." विधायक ने कहा - "इस संक्रमण के रोकथाम को केंद्र और राज्य सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए. साथ ही इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर हताहत पशुपालकों को उचित मुआवजा देना चाहिए."

अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचे विधायक गिरधारी महिया

पढ़ें- Vidhansabha Session Day 2: सदन के भीतर और बाहर सरकार को घेरेगी भाजपा

उन्होंने आगे कहा- "मैं आजादी के बाद पहली बार इस तरह की बीमारी देख रहा हूं, जिसकी जद में आज लाखों गोवंश हैं. ऐसे में यदि सरकार समय पर नहीं चेती तो फिर केवल राजस्थान में ही नहीं, बल्कि देश के 16 राज्यों में दूध का संकट खड़ा हो जाएगा." गौर हो कि आज सदन में शून्यकाल के दौरान लंपी संक्रमण पर विशेष चर्चा होनी है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details