जयपुर.एसीबी की ओर से परिवहन विभाग में चल रहे बंधी के खेल का खुलासा करने के बाद विधानसभा में बजट सत्र में सोमवार को यही मुद्दा छाया रहा. इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में हंगामा भी देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर सीपीआईएम के डूंगरगढ़ से विधायक गिरधारी लाल महिया ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि परिवहन विभाग में इस भ्रष्टाचार के खेल के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ही जिम्मेदार हैं और जनहित के आधार पर परिवहन मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में जो भ्रष्टाचार का खेल चल रहा था. उसके लिए परिवहन मंत्री, कांग्रेस और मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं. इस मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही चुप हैं और दोनों ही कमजोर हैं. महिया ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही थी, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और यहां कांग्रेस की सरकार ने डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों ही बिजली की रेट बढ़ा दी है.