राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

MLA गंगा देवी का बड़ा बयान... मैंने कोई चिट्ठी नहीं पढ़ी, न इस्तीफा दिया - Jaipur latest news

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच जयपुर से बगरू विधायक गंगा देवी के इस्तीफे की चर्चा पर आज उन्होंने विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ कहा कि न उन्हें कोई चिट्ठी मिली और न उन्होंने किसी को इस्तीफा (MLA Ganga Devi denies resignation) दिया है.

MLA Ganga Devi denies resignation
MLA Ganga Devi denies resignation

By

Published : Sep 26, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 7:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पूर्व ही गहलोत गुट के विधायकों ने विरोध में उतर आए. विधायकों ने सीएम फेस के लिए पायलट के नाम का विरोध करते हुए विधायक दल की बैठक का बहिष्काकर कर दिया. इस दौरान 76 विधायकों ने विरोध में सीपी जोशी के समक्ष इस्तीफा भी दे दिया जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई.

इस दौरान इस्तीफा देने वालों में जयपुर के बगरू विधानसभा क्षेत्र से विधायक गंगा देवी (Discussion on MLA Ganga Devi resignation) का नाम भी शामिल होने की चर्चा रही. वह विरोध कर रहे विधायकों के साथ सीपी जोशी के आवास पर भी गईं थी. लेकिन विधायक गंगा देवी ने इस्तीफे की बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि वह देर (MLA Ganga Devi denies resignation) से पहुंची थी. ऐसे में न मुझे कोई चिट्ठी मिली और न मैंने किसी को इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि किसी के पक्ष या विपक्ष में हस्ताक्षर करने की बात उन्हें याद नहीं है.

पढ़ें.धारीवाल बोले- राजस्थान को पंजाब नहीं बनने देंगे, माकन के बयान पर जोशी बोले- कोई शर्त नहीं रखी

इसे भी पढ़ें - विधायकों की पैरलल मीटिंग को माकन ने अनुशासनहीनता बताया, गहलोत पर भी उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के साथ हैं. आलाकमान के निर्देश सर्वोपरि है और राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर वह जो भी आदेश पारित करेंगे वह उसके साथ हैं. विधायकों के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि जब मीटिंग रखी गई थी तो उनके सामने बात रखनी चाहिए थी. माकन और खड़गे शीर्ष नेता हैं और आलाकमान की तरफ से इसी लिए भेजे गए थे. उनसे बात करनी चाहिए थी.

Last Updated : Sep 26, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details