जयपुर. राजस्थान में विधायक दल की बैठक से पूर्व ही गहलोत गुट के विधायकों ने विरोध में उतर आए. विधायकों ने सीएम फेस के लिए पायलट के नाम का विरोध करते हुए विधायक दल की बैठक का बहिष्काकर कर दिया. इस दौरान 76 विधायकों ने विरोध में सीपी जोशी के समक्ष इस्तीफा भी दे दिया जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई.
इस दौरान इस्तीफा देने वालों में जयपुर के बगरू विधानसभा क्षेत्र से विधायक गंगा देवी (Discussion on MLA Ganga Devi resignation) का नाम भी शामिल होने की चर्चा रही. वह विरोध कर रहे विधायकों के साथ सीपी जोशी के आवास पर भी गईं थी. लेकिन विधायक गंगा देवी ने इस्तीफे की बात से इनकार किया है. उनका कहना है कि वह देर (MLA Ganga Devi denies resignation) से पहुंची थी. ऐसे में न मुझे कोई चिट्ठी मिली और न मैंने किसी को इस्तीफा दिया है. उन्होंने कहा कि किसी के पक्ष या विपक्ष में हस्ताक्षर करने की बात उन्हें याद नहीं है.