जयपुर.गर्मियों के शुरू होते ही पीएचईडी विभाग सुर्खियों में रहने लगा है. ताजा मामले में बगरू विधायक गंगा देवी ने जलदाय मंत्री को पत्र लिखकर अधीक्षण अभियंता आनंद मीणा की शिकायत की है और जल परिवहन के लिए मनमर्जी से टेंडर लगाने का आरोप लगाया है.
जलदाय मंत्री बीडी कल्ला को लिखे पत्र में बगरू विधायक गंगा देवी ने शहरी जल योजना बगरू में टैंकरों से पेयजल परिवहन के मामले में अधीक्षण अभियंता की शिकायत की है. पत्र में लिखा है कि शहरी जल योजना बगरू में 5 नलकूप और पाइप की योजना स्वीकृत की जा चुकी है. जिससे जनता को पर्याप्त पेयजल मुहैया कराया जाएगा. इसके बाद भी अधीक्षण अभियंता आनंद मीणा ने अपनी मनमर्जी से जल परिवहन के लिए 175 लाख का टेंडर लगा दिया जो सरकार को नुकसान पहुंचाने वाला है.
बगरू में पूर्व में अनुमानित लागत 50 लाख की राशि से पिछले 5 सालों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की गई है. पत्र में विधायक गंगा देवी ने कहा कि बगरू योजना के टैंकर का टेंडर को 100 लाख के अंदर कर राजकोष में बचत करने की कृपा की जाए. विभाग की ओर से बगरू में 5 नलकूप और पाइप की योजना का टेंडर भी कंपनी को दिया जा चुका है.
पढ़ें-गहलोत पर पूनिया का पलटवार, कहा- मतदाताओं को धमकाने का प्रयास ना करें, बीजेपी जीतेगी भी और जनता को न्याय भी दिलाएगी
विधायक के पत्र के बाद जलदाय विभाग फौरन हरकत में आया और अधिशासी अभियंता राजेश पुनिया ने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर टेंडर की रकम 120 लाख रुपए करने की अभिशंसा की. अधिशासी अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को लिखा है कि बगरू में पेयजल वितरण व्यवस्था को सुधारने के लिए 5 नलकूप के लिए और 49.75 लाख का ऑर्थराइजेशन मुख्य अभियंता (शहरी एवं एनआरडब्ल्यू) से 30 मार्च को जारी किया जा चुका है अतः नलकूप के बाद पेयजल वितरण में सुधार होने की संभावना को देखते हुए जल परिवहन की 120 लाख करने के लिए अनुशंसा की जाती है.