राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

MP कांग्रेस के विधायकों को रिसीव करने 3 बसें पहुंची जयपुर एयरपोर्ट - जयपुर एयरपोर्ट

मध्य प्रदेश में 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आए सियासी संकट को लेकर सभी पार्टियां अपने विधायकों को एमपी से बाहर भेजने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस के विधायकों को अब जयपुर लाने का सिलसिला जारी है. ऐसे में विधायकों को रिसीव करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर 3 बसे पहुंच चुकी हैं.

विधायक पहुंचेंगे जयपुर, MLA will reach Jaipur
विधायक पहुंचेंगे जयपुर

By

Published : Mar 11, 2020, 1:37 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 2:22 PM IST

जयपुर.मध्य प्रदेश में 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद आए सियासी संकट को लेकर सभी पार्टियां अपने विधायकों को एमपी से बाहर भेजने में लगी हुई हैं. जहां एक ओर कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने विधायकों को गुरुग्राम के एक होटल में ठहराया है. इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस के विधायकों को जयपुर लाया जा रहा है.

मध्यप्रदेश के विधायक एयरक्राफ्ट से पहुंचेंगे जयपुर

बता दें कि जहां जयपुर के एक ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट में 50 कमरों की बुकिंग हो चुकी है, तो वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर भी विधायकों को रिसीव करने के लिए 3 बसें पहुंच चुकी हैं. विधायकों के जयपुर आने का मेसेज एयरपोर्ट के अधिकारी और सीआईएसएफ के अधिकारियों को दे दिया गया है.

भोपाल से सभी विधायक एयरक्राफ्ट के जरिए जयपुर पहुंचेंगे. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रिसीव कर सकते हैं. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें, तो विधायकों को 1:40 बजे तक एयरपोर्ट पर लाया जाएगा. इसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से जयपुर के एक निजी रिसोर्ट में ले जाया जाएगा. वहां पर उन सभी से मंत्रणा भी की जाएगी.

पढ़ें:MP को सियासी संकट से उबारने के लिए अशोक गहलोत फिर बने 'संकट मोचक'

सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ भी जयपुर आ सकते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनको रिसीव करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर आ सकते हैं. मुख्यमंत्री के जयपुर एयरपोर्ट पर आने का मेसेज भी एयरपोर्ट अधिकारियों को दे दिया गया है. हालांकि अभी एयरपोर्ट पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं.

बसों को भी व्हीकल गेट के जरिए एयरपोर्ट के अंदर भेज दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले जब महाराष्ट्र में सियासी संकट आया था तब भी विधायकों को जयपुर ही लाया गया था. उस समय भी उन्हें जयपुर के ब्यूना विस्ता रिसोर्ट में रोका गया था.

Last Updated : Mar 11, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details