राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजनीतिक संकट के बीच मौज-मस्ती और देव दर्शन कर भोपाल लौटे कांग्रेसी विधायक

मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायक बुधवार को जयपुर आए थे. जो रविवार को निजी विमान के जरिए जयपुर से भोपाल पहुंचे. इस दौरान मध्यप्रदेश के विधायकों ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना भी साधा.

जयपुर खबर,jaipur news
मध्य प्रदेश के विधायक भोपाल पहुंचे

By

Published : Mar 15, 2020, 11:32 AM IST

जयपुर.मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायक बुधवार को जयपुर आए थे. जो रविवार को निजी विमान के जरिए भोपाल पहुंचे. इस दौरान विधायकों को छोड़ने के लिए कांग्रेस के आदर्श नगर विधायक रफीक खान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे.

मध्य प्रदेश के विधायक भोपाल पहुंचे

इस दौरान जब कांग्रेस के विधायकों से बात करने की कोशिश की गई तो ज्यादातर विधायकों के द्वारा तो केवल यह कहा गया कि वह केवल यहां पर घूमने आए थे, लेकिन कई विधायकों के द्वारा केंद्र सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए गए. इस दौरान विधायकों ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा इस समय एक ओछी राजनीति की जा रही है, वह हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं. जोकि लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

कई विधायकों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस समय राज्य की सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है. इसके साथ ही जब विधायकों से पूछा गया कि क्या कांग्रेस के जो 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. क्या वह कांग्रेस में दोबारा शामिल होंगे? कुछ विधायकों ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्ण बहुमत के साथ मध्यप्रदेश में एक बार फिर अपनी सरकार बनाएंगे.

पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: प्रदेश में अभी 2 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी

वहीं, कुछ विधायकों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस समय विधायकों को खरीद फरोख्त का कार्य कर रही है. जोकि बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही विधायकों ने कहा कि वह फ्लोर टेस्ट में पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार भी बनाएंगे. साथ ही जब विधायकों से कहा पूछा गया कि क्या मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के चलते विधानसभा सत्र टाला जाएगा? इस पर कई विधायकों से अलग-अलग जवाब सुनने को मिले.

इस दौरान कई विधायकों ने कहा कि कोरोना के कहर के चलते विधानसभा सत्र को आगे बढ़ाया जा सकता है, तो कहीं उन्हें कहा कि विधानसभा नियमित रूप से संचालित होगी. आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को भी गुजरात के 14 कांग्रेसी एमएलए को भी राजधानी जयपुर में लाया गया है. जिसके बाद वह सभी विधायक जयपुर के एक होटल में रुके हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details