जयपुर.मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बाद मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायक बुधवार को जयपुर आए थे. जो रविवार को निजी विमान के जरिए भोपाल पहुंचे. इस दौरान विधायकों को छोड़ने के लिए कांग्रेस के आदर्श नगर विधायक रफीक खान जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे.
इस दौरान जब कांग्रेस के विधायकों से बात करने की कोशिश की गई तो ज्यादातर विधायकों के द्वारा तो केवल यह कहा गया कि वह केवल यहां पर घूमने आए थे, लेकिन कई विधायकों के द्वारा केंद्र सरकार पर जमकर आरोप भी लगाए गए. इस दौरान विधायकों ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा इस समय एक ओछी राजनीति की जा रही है, वह हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं. जोकि लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
कई विधायकों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस समय राज्य की सरकारों को तोड़ने का काम कर रही है. इसके साथ ही जब विधायकों से पूछा गया कि क्या कांग्रेस के जो 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. क्या वह कांग्रेस में दोबारा शामिल होंगे? कुछ विधायकों ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्ण बहुमत के साथ मध्यप्रदेश में एक बार फिर अपनी सरकार बनाएंगे.