राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक अशोक लाहोटी ने छोटे बच्चों को बांटे मास्क और सैनिटाइजर - सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी

जयपुर में सांगानेर केशोपुर के वार्ड 100 और वार्ड 88 में पहुंचकर, विधायक अशोक लाहोटी ने छोटे बच्चों के लिए चॉकलेट और मास्क बांटे. इसके अलावा पूरे क्षेत्र के 17000 घर और 66 बूथों पर 30000 घरों में ऐसे पैकेट बांटे गए.

जयपुर खबर, jaipur news
विधायक ने बांटी चॉकलेट

By

Published : May 4, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बचाव कार्य और जरूरतमंदों को राहत देने का काम भी जारी है. अब तक बचाव और राहत कार्य में गरीब और जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, साबुन और खाद्य सामग्री बांटी जा रही थी. लेकिन अब लॉकडाउन के बीच घर में रह रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए भाजपा विधायक चॉकलेट और बिस्कुट भी घर-घर जाकर बांट रहे हैं.

विधायक ने बांटे चॉकलेट और बिस्कुट

भाजपा के सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी ने सांगानेर केशोपुर के वार्ड 100 और वार्ड 88 में पहुंचकर, नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए चॉकलेट और बिस्कुट का वितरण किया. यह चॉकलेट और बिस्कुट मास्क, सैनिटाइजर और साबुन के पैकेट के साथ ही दिए गए. लाहोटी खुद अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर पहुंचकर, इस सामग्री का पैकेट बांटते नजर आए.

पढ़ें:Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

इसके अलावा इस पूरे क्षेत्र के 17000 घरों के लिए और 66 बूथों पर 30000 घरों के लिए बनाए गए पैकेट और सामग्री का वितरण यहां मौजूद कार्यकर्ताओं की टोलियों को किया गया और उन्हें बांटने के लिए रवाना किया गया. इस दौरान विधायक अशोक लाहोटी के साथ बीजेपी सांगानेर मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, शिवपुर मंडल अध्यक्ष रामकरण सैनी, पूर्व चेयरमैन नवरत्न नारायण, ओम सिंह, गीता शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details