जयपुर.राजस्थान विधानसभा में सोमवार को उदयपुर जिले में मौसमी प्रकोप से किसानों को हुए नुकसान और सरकार की ओर से दिए गए मुआवजे के मामले में मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बीच तीखी नोक-झोंक हुई.
दरअसल, प्रश्नकाल में यह सवाल भाजपा विधायक धर्म नारायण जोशी ने लगाया था साथी यह भी कहा था कि उनके क्षेत्र मावली और वल्लभनगर पास-पास है. लेकिन दिसंबर 2018 से जनवरी 2020 तक मौसमी प्रकोप से जो नुकसान हुआ उसके गिरदावरी में काफी भिन्नता है. विधायक का यह भी कहना था कि यहां तहसीलदार एक है लेकिन गिरदावरी की रिपोर्ट में भिन्नता है.
ऐसे में क्या सरकार नए सिरे से यहां का गिरदावरी कराने का विचार रखती है. जिस पर मंत्री ने साफ तौर पर इंकार कर दिया. हालांकि इस बीच मंत्री में जो प्रभावित किसान और जिन किसानों को मुआवजा दिया गया. उनके आंकड़े सदन में रखे उस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूरक सवाल पूछ लिया.