जयपुर.राजस्थान में अभी सियासी महासंग्राम चल रहा है. जहां कांग्रेस के ही दो गुट हो गए हैं और दोनों ही अलग-अलग जगह बाड़ेबंदी में रखे गए हैं. बात करें गहलोत कैंप की तो इन्हें जैसलमेर के दो होटलों में रखा गया है. जयपुर से जब विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया गया तो सबको पता था कि आने वाले 3 दिन त्योहारों के होंगे. पहले ईद और फिर रक्षाबंधन.
विधायक दानिश अबरार और दिव्या मदरेणा नदारद रहे तस्वीरों से दोनों ही त्योहार पर विधायक जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में ही रहे और वहीं उन्होंने यह त्योहार मनाया, लेकिन पहले ईद पर दानिश अबरार और फिर रक्षाबंधन पर दिव्या मदेरणा का तस्वीरों में नहीं होना चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले एक अगस्त को विधायकों ने होटल में ही ईद मनाई. जहां ईद की नमाज पढ़ते हुए विधायकों की तस्वीरें सामने आई, लेकिन कांग्रेस के मुस्लिम पुरुष विधायकों में से 6 की तस्वीर ही सामने थी. दानिश अबरार इसमें दिखाई नहीं दे रहे थे. पहले इसे लेकर चर्चा हुई कि दानिश अबरार ने मुस्लिम विधायकों के साथ ईद की नमाज क्यों नहीं पढ़ी. तो वहीं, 3 अगस्त को राखी पर भी कुछ ऐसा ही हाल था.
पढ़ेंः विधायक खरीद-फरोख्त मामले में SOG ने राजद्रोह से जुड़ी तीनों FIR ली वापस
विधायकों ने बाड़ेबंदी में ही रक्षाबंधन का पर्व मनाया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस बार रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं गए और जैसलमेर में चल रही बाड़ेबंदी में ही उन्होंने महिला विधायकों से राखी बंधवाई. इसकी तस्वीरें भी जमकर सोशल मीडिया पर पूरे दिन छाई रही, लेकिन इन तस्वीरों में महिला विधायक दिव्या मदेरणा नहीं दिखाई दी. महिला विधायकों ने अलग-अलग मंत्रियों को राखी बांधते हुए तस्वीरें सामने आई हैं, लेकिन रक्षाबंधन पर्व के दौरान हुए आयोजन में दिव्या मदेरणा कहीं दिखाई नहीं दी.
मुख्यमंत्री के साथ 13 में से 12 विधायक तो राखी बांधते हुए दिखाई दी, लेकिन दिव्या मदेरणा इसमें शामिल नहीं थी. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर यूजर्स ने खूब ट्रोल किया और इसे दिव्या मदेरणा की नाराजगी से जोड़कर भी कमेंट किए और दिव्या का इन तस्वीरों से नदारद रहना पूरे दिन चर्चा का विषय रहा. हालांकि यूजर्स के बीच इन सवालों को उठाने का ना तो दिव्या मदेरणा की ओर से कोई जवाब आया नहीं गहलोत कैंप के लोगों ने इस पर कोई जवाब दिया.
पढ़ेंः रेलवे मुख्यालय के CPRO कोरोना की चपेट में, कई अधिकारी-कर्मचारी क्वॉरेंटाइन में
वहीं, ईद के दौरान दानिश अबरार की गैर मौजूदगी को लेकर भी किसी का कोई बयान नहीं आया है. हालांकि दोनों विधायकों ने बिल्कुल साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस के साथ हैं और पार्टी के साथ जुड़े हैं और पार्टी के साथ रहेंगे. वहीं, आपको बता दें कि दोनों ही विधायक दानिश अबरार और दिव्या मदेरणा जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में मौजूद हैं, लेकिन होटल के कमरे से दोनों ही कम बाहर निकलते हैं.