राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खराब सड़क होने के बाद भी वसूला जा रहा टोल, विधायक छगन सिंह ने जताया विरोध - Jaipur News

भाजपा विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने सोमवार को टोल नाका का विरोध किया. अपना विरोध जताने के लिए छगन सिंह बैनर युक्त कपड़े पहन कर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि सड़कें खराब है, लेकिन इसके बाद भी टोल वसूल किया जा रहा है.

BJP MLA Chhagan Singh Rajpurohit,  Jaipur News
विधायक छगन सिंह ने जताया विरोध

By

Published : Mar 1, 2021, 2:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश में टोल नाकों का विरोध अब तक किसान कर रहे थे, लेकिन अब भाजपा विधायक जगन सिंह राजपुरोहित ने भी यही विरोध किया है. उन्होंने अपने क्षेत्र में टोल वाली रोड का विरोध किया, जो पूरी तरह खस्ताहाल है. इसके बावजूद लोगों से टोल वसूली हो रही है. वहीं, अपना विरोध जताने के लिए छगन सिंह बैनर युक्त कपड़े पहन कर विधानसभा पहुंचे.

विधायक छगन सिंह ने जताया विरोध

पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन लगाकर विपक्ष के मुंह पर मारा तमाचा: भाजपा सांसद रवि किशन

विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में छगन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रोहिट से आहोर होकर जालोर तक जाने वाली टोल रोड पूरी तरह खस्ताहाल है. इसके बाद भी 100 किलोमीटर के रोड पर तीन टोल के जरिए वाहन चालकों से वसूली की जा रही है. विधायक ने इस प्रकार के टोल पर की जा रही वसूली को पूरी तरह अवैध करार दिया.

राजपुरोहित ने कहा कि पीड़ा इस बात की है कि कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी टोल रोड पर पैच वर्क तक का काम नहीं हुआ. भाजपा विधायक ने कहा कि इस मामले में वह कलेक्टर से भी मिले, लेकिन कलेक्टर ने भी हाथ खड़े कर दिए और कहा यह सरकार के स्तर का मामला है आप वहां पर ही लेकर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details