जयपुर.सांसद हनुमान बेनीवाल का अब तक कृषि विधेयकों का समर्थन नहीं करना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में बेनीवाल के बयान को लेकर बीजेपी विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांता मेघवाल ने व्यंग्यात्मक कटाक्ष किया है. मेघवाल ने कहा कि हनुमान जी इन कानूनों का क्यों विरोध कर रहे हैं. यह तो वही बताएं या भगवान राम को पूछना चाहिए कि हनुमान जी क्यों विरोध कर रहे हैं.
प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए चंद्रकांता मेघवाल ने यह बात कही. मेघवाल का यह भी कहना है कि ये कृषि बिल किसान के हित में है. देश में इन कृषि विधेयकों का जो भी विरोध कर रहे हैं. धीरे-धीरे उन्हें समझ में आ रहा है और बेनीवाल जी को भी समझ में आ जाएगा.