राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

MLA के भाई की दादागिरी, नियुक्ति नहीं देने पर कंपनी में मारपीट और तोड़फोड़ - जीवीके ईएमआरआई कंपनी

राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके में स्थित 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के कार्यालय में विधायक राजकुमार शर्मा के भाई राजपाल शर्मा ने दर्जनों लोगों के साथ फिल्मी अंदाज में घुसकर एचआर मैनेजर को धमकाया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

MLA Brother Assaulted The Manager
एमएलए के भाई की दादागिरी

By

Published : Feb 28, 2022, 11:15 AM IST

जयपुर.राजधानी के गांधी नगर थाना इलाके में स्थित 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली जीवीके ईएमआरआई कंपनी (GVK EMRI Company Jaipur) के कार्यालय में झुंझुनू जिले के एमएलए डॉ. राजकुमार शर्मा के भाई राजपाल शर्मा ने दर्जनों लोगों के साथ फिल्मी अंदाज में घुसकर एचआर मैनेजर को धमकाया. इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में फिल्मी अंदाज में राजपाल अपने आदमियों के साथ जीवीके कार्यालय में घुसते हुए और एचआर मैनेजर को धमकाते हुए नजर आ रहा है.

इस पूरे प्रकरण को लेकर जीवीके कंपनी के एचआर मैनेजर प्रवीण शिंदे (MLA Brother Assaulted The Manager Of GVK EMRI Company) ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि नवंबर माह में एमएलए डॉ. राजकुमार शर्मा ने 12 व्यक्तियों को कंपनी में नौकरी लगाने के लिए एचआर मैनेजर को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने 12 व्यक्तियों को कंपनी में नियुक्त करने की अनुशंसा की थी. पत्र मिलने के 10 दिन बाद ही प्रवीण शिंदे को धमकी भरे फोन आने लगे और एमएलए शर्मा की अनुशंसा के आधार पर लोगों को नौकरी पर रखने के लिए कहा जाने लगा.

एमएलए के भाई की दादागिरी

जब प्रवीण शिंदे ने धमकी भरे फोन को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया तो 24 फरवरी को एमएलए शर्मा का भाई राजपाल अपने साथ 3 दर्जन से अधिक लोगों को आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियों में भरकर जीवीके कार्यालय ले आया. जहां बदमाश प्रवीण शिंदे के चेंबर में घुस आए (EMRI Company Manager Beaten Up) और उसे धमकाते हुए पकड़ कर कार्यालय के बाहर ले गए और मारपीट की. इसके बाद राजपाल ने शिंदे को एक कागज थमाया जिसमें उन्हीं 12 व्यक्तियों के नाम लिखे हुए थे जिन 12 व्यक्तियों की नौकरी लगाने की अनुशंसा एमएलए राजकुमार शर्मा ने पत्र में की थी.

पढ़ें : उदयपुर में भाजपा जिला मंत्री के कार्यालय पर हमला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष से मारपीट, कार में तोड़फोड़

राजपाल ने शिंदे को धमकाते हुए जल्द से जल्द 12 व्यक्तियों की नौकरी लगाने के लिए कहा और साथ ही नौकरी नहीं लगाने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी देकर वहां से चला गया. इस पूरे घटनाक्रम के दो दिन बाद शिंदे ने गांधीनगर थाने में राजपाल सहित उसके साथ आए अज्ञात लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, धमकाने और मारपीट करने का मामला दर्ज (Jaipur Crime News) करवाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details