राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भंवर लाल शर्मा के निधन पर गहलोत-पायलट समेत इन नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं

सात बार के कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा ने रविवार को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली. चूरू के सरदारशहर से विधायक (MLA Bhanwarlal Sharma Passed Away) भंवरलाल शर्मा के निधन पर सीएम अशोक गहलोत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सचिन पायलट, राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं. वहीं, उनका पार्थिव देह विद्याधर नगर स्थित ब्राह्मण महासभा भवन में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

CM Gehlot on MLA Bhanwar Lal Sharma
सीएम अशोक गहलोत ने व्यक्त की संवेदनाएं

By

Published : Oct 9, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Oct 9, 2022, 4:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान में सरदार शहर से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का रविवार सुबह निधन हो (MLA Bhanwar Lal Sharma passed Away) गया. भंवर लाल शर्मा का जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा थ. सोमवार दोपहर में सरदार शहर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बहुत दुख की घड़ी है कि आज भंवर लाल शर्मा हमारे बीच नहीं हैं. हम सबको इससे बड़ा आघात लगा है. गहलोत ने कहा कि भंवर लाल शर्मा अपने मतदाताओं और आम जनता से जुड़े हुए रहते थे.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि 'सरदारशहर (चूरू) से कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. काफी समय से वो अस्वस्थ चल रहे थे, उनके स्वास्थ्य को लेकर मैं उनके परिवारजनों के संपर्क में था, कल रात एसएमएस अस्पताल पहुंच कर चिकित्सकों से जानकारी ली और परिवार से मुलाकात की थी.

सीएम गहलोत का ट्वीट...

पढ़ें :कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का निधन, 77 साल की उम्र में SMS अस्पताल में ली आखिरी सांस

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ट्वीट कर लिखा, राजस्थान के सरदारशहर से विधायक पं. भंवरलाल शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं. जनप्रतिनिधि के रूप में वे वंचित वर्ग के लोगों की सशक्त आवाज थे. जनहित के कार्यों के प्रति उनकी संवेदनशीलता अद्वितीय थी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. परिजनों को मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति!" वहीं, विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, सतीश पूनिया और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट कर संवेदना जताई है.

वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा सात बार विधायक रहे. तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की सरकार के खिलाफ (Sardarshahar MLA Bhanwar Lal Sharma) बगावत कर गिराने का प्रयास कर भंवरलाल शर्मा सुर्खियों में आए थे, लेकिन बात लीक हो जाने की वजह से वो सफल नहीं हो पाए थे. भंवर लाल शर्मा पंडित जी के नाम से भी जाने जाते थे.

नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं

आपको बता दें कि वरिष्ठ विधायक भंवरलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती थे. वहीं, उन्होंने सुबह 7:35 पर अंतिम सांस ली. विधायक भंवरलाल शर्मा को कल सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें निमोनिया, किडनी में इन्फेक्शन समेत मल्टीपल डिजीज के चलते भर्ती कराया गया था.

पायलट ने जताया दुख :सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, 'सरदारशहर विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री भंवरलाल शर्मा जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उनका निधन प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें.'

अंतिम दर्शन करने पहुंचे CM गहलोत : सरदारशहर से कांग्रेस के विधायक और राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद उनका पार्थिव देह विद्याधर नगर स्थित ब्राह्मण महासभा भवन में अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बहुत दुख की घड़ी है कि आज भंवर लाल शर्मा हमारे बीच नहीं हैं. हम सबको इससे बड़ा आघात लगा है. गहलोत ने कहा कि भंवर लाल शर्मा अपने मतदाताओं और आम जनता से जुड़े हुए रहते थे, उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास के लिए काफी कार्य किए और जो नेता आमजन से जुड़ा हुआ रहता है वह कभी राजनीति में फेल नहीं होता.

गहलोत ने कहा कि भंवर लाल शर्मा चुनाव जीतने के बाद भी पब्लिक के लिए काम करते रहे और आम लोगों की समस्याओं का निवारण किस तरह करना है, उस मामले में भंवरलाल शर्मा का कोई मुकाबला नहीं था. यह मैंने खुद अनुभव किया. भंवर लाल शर्मा के व्यक्तित्व से अन्य लोक प्रेरणा ले सकते हैं. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि SMS अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचा था.

रैगर महासभा में पहुंचे सीएम : वहीं, विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हुए अखिल भारतीय रैगर महासम्मेलन में भी सीएम अशोक गहलोत पहुंचे. दरअसल, इस कार्यक्रम का जयपुर में आयोजन वर्ष 1984 में किया गया था और इसके बाद दूसरी बार यह सम्मेलन जयपुर में आयोजित हुआ है. इस महासम्मेलन में समाज द्वारा समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों, कुरीतियों, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से 11 सूत्रीय प्रस्ताव को पारित किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों को सम्मानित भी किया गया.

Last Updated : Oct 9, 2022, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details