राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सियासी संग्राम में आज का दिन खास, भंवरलाल शर्मा खोलेंगे 'मानेसर कैंप' का राज, तो BSP छोड़ कांग्रेस में आए MLA बनाएंगे रणनीति - राजस्थान कांग्रेस

राजस्थान की राजनीतिक के लिए आज का दिन खास रहने वाला है. विधायक भंवरलाल शर्मा आज 11 बजे मीडिया से रूबरू होकर बाड़ेबंदी के दौरान मानेसर की घटनाओं को लेकर कुछ खुलासे कर सकते हैं. वहीं बीएसपी से कांग्रेस में आए विधायक आगे की रणनीति बनाएंगे.

Rajasthan Congress, MLA Bhanwarlal Sharma press conference
भंवरलाल शर्मा खोलेंगे 'मानेसर कैंप' का राज

By

Published : Jun 15, 2021, 10:37 AM IST

जयपुर. पिछले साल जुलाई महीने में हुई राजनीतिक उठापटक के लिहाज से राजस्थान बीते 1 सप्ताह से देश का केंद्र बना हुआ है. जहां एक बार फिर सचिन पायलट की नाराजगी के बाद राजनीतिक उठापटक मची हुई है. ऐसे में आज का दिन भी राजस्थान में बयानों के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, जहां दोपहर 11 बजे विधायक भंवर लाल शर्मा मीडिया से रूबरू होकर बाड़ेबंदी के राज खोलेंगे.

राजेन्द्र गुढ़ा, विधायक

भंवरलाल शर्मा पहले पायलट के कैम्प में शामिल होकर मानेसर गए थे और फिर पायलट का साथ छोड़कर गहलोत के पाले में आ गए थे. माना जा रहा है कि भंवर लाल शर्मा जो बीते 10 महीनों से इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, संभव है कि वह मानेसर की घटनाओं को लेकर कुछ खुलासे करते हुए नजर आएंगे.

BSP छोड़ कांग्रेस में आए MLA बनाएंगे रणनीति

वहीं कल जो बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की बैठक होनी थी, इस बैठक में तीन विधायक ही मौजूद हैं. ऐसे में आज बसपा से कांग्रेस में आए 6 में से 5 विधायक आगे की रणनीति बनाते दिखाई देंगे.

पढ़ें-राम मंदिर निर्माण चंदे में गबन की खबरों पर गहलोत के ट्वीट पर यूं बरसे भाजपाई, पूनिया ने किया ये कटाक्ष

दरअसल जोगिंदर अवाना और दीपचंद खेरिया कल की बैठक में शामिल नहीं हो सके थे. ऐसे में आज मंगलवार को फिर से विधायक संदीप यादव के सरकारी निवास पर बैठक करेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. हालांकि बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छठे विधायक वाजिब अली ऑस्ट्रेलिया में होने के चलते वर्चुअल ही इस बैठक में जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details