जयपुर. पिछले साल जुलाई महीने में हुई राजनीतिक उठापटक के लिहाज से राजस्थान बीते 1 सप्ताह से देश का केंद्र बना हुआ है. जहां एक बार फिर सचिन पायलट की नाराजगी के बाद राजनीतिक उठापटक मची हुई है. ऐसे में आज का दिन भी राजस्थान में बयानों के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, जहां दोपहर 11 बजे विधायक भंवर लाल शर्मा मीडिया से रूबरू होकर बाड़ेबंदी के राज खोलेंगे.
भंवरलाल शर्मा पहले पायलट के कैम्प में शामिल होकर मानेसर गए थे और फिर पायलट का साथ छोड़कर गहलोत के पाले में आ गए थे. माना जा रहा है कि भंवर लाल शर्मा जो बीते 10 महीनों से इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, संभव है कि वह मानेसर की घटनाओं को लेकर कुछ खुलासे करते हुए नजर आएंगे.
BSP छोड़ कांग्रेस में आए MLA बनाएंगे रणनीति