जयपुर.राजस्थान में सियासी संग्राम अपने चरम पर है. जहां एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को खरीद फरोख्त का जिम्मेदार बताया. वहीं, दूसरी ओर अविनाश पांडे लगातार ट्वीट पर ट्वीट कर रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा कि पायलट के लिए पार्टी के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. भगवान उनको सद्बुद्धि दें और उनको उनकी गलती समझ आए.
इस मामले पर जवाब आया है सचिन पायलट कैंप में मानेसर के होटल में मौजूद विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा का. उन्होंने कहा की मैं अविनाश पांडे से पूछना चाहता हूं क्या आपने कभी चुनाव लड़ा है. क्या संविधान के बारे में सुना है, जो भी व्हिप जारी होता है वह विधानसभा में लागू होता है. किसी बिल के खिलाफ जाए, तब लागू होता है. आप कहीं भी मीटिंग बुलाओ वहां जाएं न जाएं क्या फर्क पड़ता है.
पढ़ें-पायलट का करीबी हूं, लेकिन जीता 'हाथ' के साथ : खाचरियावास