जयपुर.विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में ऑडियो टेप को लेकर एसओजी में दर्ज एफआईआर को रद्द कराने की गुहार करते हुए विधायक भंवरलाल शर्मा ने हाईकोर्ट मे याचिका पेश की है. याचिका में गुहार की गई है कि प्रकरण में राजद्रोह सहित अन्य धाराओं में कोई अपराध नहीं बनता है. ऐसे में एफआईआर को रद्द किया जाए. इस याचिका पर 4 अगस्त को सुनवाई होगी.
याचिका में कहा गया कि एफआईआर रद्द नहीं करने का आदेश देने पर मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाए. गौरतलब है कि एसओजी ने फोन ऑडियो टेप मामले में संजय जैन को गिरफ्तार करने के साथ ही विधायक भंवरलाल शर्मा और गजेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले में आरोपी संजय जैन फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं.