राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में विश्वास मत पारित होने के साथ ही बाड़ेबंदी के 34वें दिन आजाद हुए विधायक - Rajasthan assembly session

प्रदेश में कांग्रेस विधायकों को स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले बाड़ेबंदी से आजादी मिली. 34 दिन बाद बाड़ेबंदी से रिहाई होने पर कांग्रेस विधायकों ने कहा कि वे लोकतंत्र बचाने के लिए अपने दूसरे परिवार के साथ थे.

Enclosure of Congress MLAs,  Jaipur News
सदन में विश्वास मत पारित होने के साथ ही होटल से 34वें दिन विधायक हुए आजाद

By

Published : Aug 14, 2020, 6:06 PM IST

जयपुर.राजस्थान में 13 जुलाई से चल रहा सियासी संकट अब पूरी तरीके से खत्म हो गया है. एक ओर जहां लगातार सरकार के सामने बहुमत नहीं होने की बातें कही जा रही थी, तो वहीं शुक्रवार को सरकार ने पूर्ण बहुमत साबित कर दिया है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले जहां विधायकों की 102 संख्या बताई जाती थी, तो कभी 109, लेकिन शुक्रवार को जब पायलट कैंप के 19 विधायकों ने कांग्रेस आलाकमान के कहने पर एंट्री ली तो कांग्रेस को बहुमत से कहीं ज्यादा वोट मिल गए. विधानसभा में शुक्रवार को ध्वनिमत के साथ फ्लोर टेस्ट कांग्रेस पार्टी ने पास कर लिया.

सदन में विश्वास मत पारित होने के साथ ही होटल से 34वें दिन विधायक हुए आजाद

पढ़ें-ध्वनिमत से पास हुआ सदन में विश्वास प्रस्ताव, गहलोत-पायलट तकरार पर खुलकर बोले मुख्यमंत्री

इसके साथ ही दोहरी खुशी उन विधायकों के चेहरे पर भी देखने को मिली जो 13 जुलाई से होटलों में बाड़ेबंदी में पैक थे. वे सभी विधायक विधानसभा स्थगित होने के साथ ही अपने घरों के लिए रवाना होने की तैयारी में जुट गए. जिन विधायकों के पास अपने साधन मौजूद थे, वे विधानसभा से ही अपने घरों को रवाना हो गए तो जिन विधायकों के सामान होटल में पड़े हैं और उनके साधन भी होटल में हैं तो वह होटल जाकर अपने घरों के लिए रवाना होंगे.

इस दौरान सभी विधायक एक ही बात कहते नजर आए कि वह लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ रहे थे. विधायकों का कहना था कि कांग्रेस भी उनका परिवार है और वह अपने परिवार जनों के साथ ही थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details