जयपुर.प्रदेश में राज्यसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भी राजनीतिक सरगर्मियां कम नहीं हुई हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस के दो और बीजेपी का एक प्रत्याशी चुनकर राज्यसभा भेजे गए. वहीं दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव की हलचल अभी भी प्रदेश में जारी है.
बता दें कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भादरा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक बलवान पूनिया को पार्टी से एक साल तक के लिए बाहर कर रखा है. फिलहाल, इसके पीछे राज्यसभा चुनाव कारण माना जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःप्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग
दरअसल, राज्यसभा चुनाव में माकपा की ओर से यह तय किया गया था कि वह इस बार राज्यसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया से खुद को दूर रखेगी. लेकिन माकपा के विधायक बलवान पूनिया ने विधानसभा में जाकर अपना वोट कास्ट किया था. जबकि माकपा के दूसरे विधायक गिरधारी लाल ने वोट नहीं दिया था.
ऐसे में सोमवार को माकपा की ओर से राज्य सचिव मंडल की बैठक हुई, जिसमें इस काम को पूनिया की अनुशासनहीनता माना गया है और उन्हें पार्टी की सदस्यता से एक साल के लिए तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है. वहीं पार्टी की ओर से बलवान को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है, जिसका उन्हें 7 दिन में जवाब देना है.