जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना से चल रही जंग में बचाव कार्य और जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार लोगों की मदद मिल रही है. इसी कड़ी में भादरा से कम्युनिस्ट विधायक बलवान पूनिया ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी सोने की अंगूठी दान कर दी.
विधायक ने इस संबंध में बकायदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अंगूठी दिए जाने की बात लिखी है. पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में ये भी लिखा कि इससे पहले उन्होंने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए 13668 रुपए के PPE किट खरीदकर भादरा सीएचसी को भेंट की.
इसके अलावा पत्र में ये भी लिखा है कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने के लिए मेरे पास नगदी नहीं थी. लेकिन, एक अंगूठी थी जो आपके सहायता में देने की घोषणा करता हूं.
पढ़ें:जयपुर: कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों को मिलेगी PPE किट
गौरतलब है कि बलवान पूनिया सीपीआईसीएम के विधायक दल के नेता भी है. इससे पहले पूनिया ने कोरोना संकट काल के दौरान ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोले जाने की मांग भी की थी. जिससे संकट की इस घड़ी में अवैध रूप से बिक रही शराब के कारण होने वाली जनहानि रोकी जा सके.