राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कैश नहीं होने की वजह से विधायक बलवान पूनिया CM राहत कोष में देंगे अपनी सोने की अंगूठी - मुख्यमंत्री कोष में सोने की अंगूठी

जयपुर में कई विधायकों की ओर से भी मुख्यमंत्री को अपनी सैलरी के साथ ही अलग से राशि भी दे रहे हैं. लेकिन भादरा से सीपी आई एम के विधायक बलवान पूनियां के पास राहत कोष में जमा कराने के लिए कैश नहीं है. जिस वजह से बलवान पूनियां ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि ऐसे में वह अपनी सोने की अंगूठी मुख्यमंत्री के कोविड-19 के लिए बनाए गए विशेष कोष में देंगे.

विधायक बलवान पूनिया, MLA Balwan Poonia
बलवान पूनियां CM राहत कोष में अपनी सोने की अंगूठी देंगे

By

Published : Apr 24, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 10:25 PM IST

जयपुर.देश में कोरोनावायरस का संक्रमण फैला हुआ है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में एक कोविड-19 सहायता कोष बनाया हैं. इस कोष में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की सहायता राशि इकट्ठी भी हो चुकी हैं. कई विधायकों की ओर से भी मुख्यमंत्री को अपनी सैलरी के साथ ही अलग से राशि भी दे रहे हैं.

बलवान पूनियां CM राहत कोष में अपनी सोने की अंगूठी देंगे

लेकिन राजस्थान में एक विधायक ऐसे भी हैं जिनके पास सरकार के राहत कोष में जमा कराने के लिए कैश नहीं है. हम बात कर रहें हैं भादरा से सीपी आई एम के विधायक बलवान पूनियां की. लेकिन उसके बावजूद भी विधायक इस बात से निराश नहीं हुए. हालांकि सैलरी जिस तरीके से अन्य विधायकों की सरकार के इस फंड में जमा हुई हैं उस तरीके से बलवान पूनियां की सैलरी भी सरकार के फंड में जमा हुई हैं. लेकिन इसके बाद भी विधायक पुनिया ने मुख्यमंत्री के कोविड-19 फंड में अपनी तरफ से सहायता देने की ठानी.

पढ़ेंः'हम हैं हिंदुस्तानी' गाने से MDM अस्पताल के कर्मवीरों की होती है सुबह...'भारत माता की जय' बोलकर मैदान में उतरते हैं योद्धा

विधायक पूनिया ने एक पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखा हैं जिसमें कहा हैं कि सभी लोग उनके कोविड-19 फंड में कुछ ना कुछ जमा करा रहे हैं, लेकिन उनके पास उस में जमा कराने के लिए कैश नहीं है. ऐसे में वह अपनी सोने की अंगूठी मुख्यमंत्री के कोविड-19 के लिए बनाए गए विशेष कोष में देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को किसी तरीके की परेशानी ना हो उसके लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. लेकिन लोगों को वह इस छोटे दान से प्रेरित भी करना चाहते हैं कि वह ऐसे संकट के समय में मुख्यमंत्री कोविड-19 फंड में ज्यादा से ज्यादा सहायता दे.

Last Updated : Apr 24, 2020, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details