जयपुर.देश में कोरोनावायरस का संक्रमण फैला हुआ है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में एक कोविड-19 सहायता कोष बनाया हैं. इस कोष में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा की सहायता राशि इकट्ठी भी हो चुकी हैं. कई विधायकों की ओर से भी मुख्यमंत्री को अपनी सैलरी के साथ ही अलग से राशि भी दे रहे हैं.
लेकिन राजस्थान में एक विधायक ऐसे भी हैं जिनके पास सरकार के राहत कोष में जमा कराने के लिए कैश नहीं है. हम बात कर रहें हैं भादरा से सीपी आई एम के विधायक बलवान पूनियां की. लेकिन उसके बावजूद भी विधायक इस बात से निराश नहीं हुए. हालांकि सैलरी जिस तरीके से अन्य विधायकों की सरकार के इस फंड में जमा हुई हैं उस तरीके से बलवान पूनियां की सैलरी भी सरकार के फंड में जमा हुई हैं. लेकिन इसके बाद भी विधायक पुनिया ने मुख्यमंत्री के कोविड-19 फंड में अपनी तरफ से सहायता देने की ठानी.