राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक बाबूलाल बैरवा ने डोटासरा से की बातचीत, कहा- उम्मीद है कि अब जल्द ही सभी काम हो जाएंगे - Congress state president Govind Singh Dotasara

कैबिनेट मंत्रियों पर दलितों के काम नहीं करने के आरोप लगाने वाले विधायक बाबूलाल बैरवा ने मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से बातचीत की. इसके बाद डोटासरा ने कहा कि विधायकों और कार्यकर्ताओं का काम करना मंत्रियों की जिम्मेदारी है. वहीं, बाबूलाल बैरवा ने कहा कि उम्मीद है कि अब जल्द ही सभी काम हो जाएंगे.

Congress state president Govind Singh Dotasara,  MLA Babulal Bairwa
विधायक बाबूलाल बैरवा ने डोटासरा से की बातचीत

By

Published : Oct 13, 2020, 10:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधायक बाबूलाल बैरवा के प्रदेश के 2 कैबिनेट मंत्रियों रघु शर्मा और बीडी कल्ला पर लगाए गए आरोपों के बाद दिनभर यह मामला सुर्खियों में रहा. वहीं, शाम होते-होते इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा डैमेज कंट्रोल करने के लिए सामने आए और बाबूलाल बैरवा से बात कर समझाइश की.

विधायक बाबूलाल बैरवा ने डोटासरा से की बातचीत

मंगलवार शाम को बाबूलाल बैरवा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर पहुंचे और उनके सामने अपनी बात रखी. डोटासरा ने कहा कि विधायक बाबूलाल बैरवा से उनकी बात हो गई है, उनके 2-4 ट्रांसफर नहीं हुए थे. उन्होंने कहा कि मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वे विधायक और कार्यकर्ता के कामों को करें. सरकार की ओर से काम किए भी गए हैं और आगे भी काम होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब बाबूलाल बैरवा से उनकी बात हो गई है और वह संतुष्ट हैं.

पढ़ें-डूंगरपुर हिंसाः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- निर्दोष लोगों को किया जबरन गिरफ्तार

वहीं, डोटासरा से बात करने के बाद बाहर निकले बाबूलाल बैरवा ने कहा कि सोमवार तक उन्हें अपने क्षेत्र के कुछ कामों के नहीं होने के चलते परेशानी थी, लेकिन अब प्रदेश अध्यक्ष से उनकी बात हो गई है. अब उनके क्षेत्र के जो काम थे वह अब हो जाएंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि अब प्रदेश अध्यक्ष से बात हो गई है और सब सही हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा ने आश्वासन दिया है कि आपके काम हो जाएंगे, अब तक जो होना था वह हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details