जयपुर. राजस्थान में विधायक बाबूलाल बैरवा के प्रदेश के 2 कैबिनेट मंत्रियों रघु शर्मा और बीडी कल्ला पर लगाए गए आरोपों के बाद दिनभर यह मामला सुर्खियों में रहा. वहीं, शाम होते-होते इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा डैमेज कंट्रोल करने के लिए सामने आए और बाबूलाल बैरवा से बात कर समझाइश की.
मंगलवार शाम को बाबूलाल बैरवा प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर पहुंचे और उनके सामने अपनी बात रखी. डोटासरा ने कहा कि विधायक बाबूलाल बैरवा से उनकी बात हो गई है, उनके 2-4 ट्रांसफर नहीं हुए थे. उन्होंने कहा कि मंत्रियों की जिम्मेदारी है कि वे विधायक और कार्यकर्ता के कामों को करें. सरकार की ओर से काम किए भी गए हैं और आगे भी काम होते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब बाबूलाल बैरवा से उनकी बात हो गई है और वह संतुष्ट हैं.