जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री की कमी से परेशान लोगों को सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर भी राहत नहीं मिल पा रही है. यही कारण है कि भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उचित मूल्य की दुकान पर सभी राशन कार्ड धारकों को सामान दिए जाने की मांग की है.
सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी के अनुसार राशन कार्ड होने के बावजूद अधिकतर लोगों को दुकानदार यह कहकर वापस लौटा रहे हैं कि उनका राशन कार्ड एक्टिवेट नहीं है. उनको कहा जा रहा है कि कलेक्टर या एसडीएम से एक्टिवेट करवा कर लाने पर ही राशन का सामान दिया जाएगा.