राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक लाहोटी ने लिखा पुलिस कमिश्नर को पत्र, भांकरोटा पुलिस पर लगाया धर्म के आधार पर भेदभाव का आरोप - Rajasthan News

विधायक अशोक लाहोटी ने भांकरोटा पुलिस पर धर्म के आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. विधायक ने मंदिरों में आरती के दौरान लाउडस्पीकर बंद कराए जाने को लेकर आपत्ति जताई है.

MLA Ashok Lahoti, Jaipur news
जयपुर पुलिस पर अशोक लाहोटी का आरोप

By

Published : May 25, 2021, 9:39 AM IST

Updated : May 25, 2021, 9:43 PM IST

जयपुर. सांगानेर से भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर भांकरोटा पुलिस पर जनता के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. लाहोटी ने वार्ड 65 में स्थित मंदिरों में आरती के दौरान लाउडस्पीकर पुलिस की ओर से बंद कराए जाने पर आपत्ति जताई है. विधायक ने यह भी कहा है जबकि आसपास अन्य धर्म से संबंधित स्थलों पर दिन में 5 बार लाउडस्पीकर बजते हैं.

विधायक लाहोटी के अनुसार नियम सबके लिए एक समान होना चाहिए क्योंकि जनता से धर्म के आधार पर भेदभाव होने के कारण क्षेत्र की जनता में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है और वहां के क्षेत्र में अलग माहौल भी बन सकता है. विधायक ने यह भी लिखा की इस क्षेत्र में बजने वाले या तो सभी लाउडस्पीकर को बंद कराएं या फिर हिंदू मंदिरों में भी चालू रहेंगे. लाहोटी के अनुसार लॉकडाउन में लाउडस्पीकर बजाने का नियम सभी धर्मों पर समान रूप से लागू होगा.

पुलिस कमिश्नर को लिखी पत्र की कॉपी

यह भी पढ़ें. स्पीकर ओम बिरला अपने सात दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे कोटा

भाजपा विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र सांगानेर के वार्ड 65 में प्राचीन गणेश जी हनुमान जी माताजी ठाकुर जी के मंदिर स्थित है. सभी मंदिरों में अपने-अपने रीति रिवाज धर्मों के अनुसार आरती और पूजा पाठ की मान्यता साल से है लेकिन हाल ही में इन मंदिरों के लाउडस्पीकर को पुलिस ने जबरन बंद करा दिया.

पुलिस कमिश्नर को लिखी पत्र की कॉपी

गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है. जिसमें सभी प्रकार की धार्मिक-राजनीतिक और अन्य बड़ी गतिविधियां बंद हैं. हालांकि, इसके चलते आमजन के लिए धार्मिक स्थल तो बंद रखे गए हैं लेकिन इनकी देखरेख कर रहे व्यक्ति नियमित पूजा-अर्चना जरूर करते हैं.

Last Updated : May 25, 2021, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details