जयपुर.राजधानी के नगर निगम ग्रेटर चुनाव के लिए मतदान का दौर जारी है. भाजपा और कांग्रेस से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधि अलसुबह ही अपने निवास से परिवार के साथ निकल कर मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जयपुर नगर निगम के दो टुकड़े करके सरकार ने जयपुर की आत्माओं पर चोट पहुंचाने का काम किया है और जनता इसका जवाब जरूर देगी.
डॉ. अशोक लाहोटी ने गोपालपुरा बाईपास स्थित तिलक पब्लिक स्कूल में पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ मताधिकार का प्रयोग किया. जिसके बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ. अशोक लाहोटी ने आमजन से अपील की कि आगामी 5 साल के जयपुर के भविष्य के लिए मतदान के लिए कम से कम 5 मिनट का समय जरूर निकालें. लाहोटी ने कहा कि पिछले 2 साल से जयपुर की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. नगर निगम जेडीए में विकास का कोई काम नहीं हुआ. गलियों और नालियों की सफाई नहीं हुई.
वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में जो करोड़ों रुपए की सड़कें बनी उसके गड्ढे तक मौजूदा सरकार ने नहीं भरवाए. लाहोटी के अनुसार जयपुर में दो नगर निगम का बोर्ड बनवाकर प्रदेश सरकार ने जयपुर की आत्मा का ही विभाजन कर दिया है. लाहोटी के अनुसार प्रदेश सरकार ने गोविंद देव जी के मंदिर को और मोती डूंगरी गणेश मंदिर को अलग-अलग किया. जिसे जयपुर की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें.राजस्थान के नए मुख्यसचिव बने निरंजन आर्य, 21 IAS अधिकारियों का तबादला...देखें सूची
लाहोटी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की मंशा है कि वह जजिया कर लगाएगी लेकिन जजिया कर का जयपुर की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी और जयपुर शहर में दोनों जगह बीजेपी का बोर्ड बनेगा.