राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः विधायक अशोक लाहोटी ने शुरू किया परिंडे लगाने का अभियान, प्रचंड गर्मी में बेजुबान पक्षियों का रखा जा रहा ख्याल

जयपुर में गर्मी का प्रकोप चरम पर होने के चलते बेजुबान पशु-पक्षी दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में उनकी मदद के लिए सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कमला नेहरू नगर से विधायक अशोक लाहोटी के तत्वावधान में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, जयपुर में परिंड़ा अभियान, Jaipur News, Rajasthan News, Parinda Campaign in Jaipur,  विधायक अशोक लाहोटी, MLA Ashok Lahot
अशोक लाहोटी ने पक्षियों के लिए शुरू किया अभियान

By

Published : May 27, 2020, 12:35 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बाद अब गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. भयंकर प्रचंड गर्मी से इंसान तो इंसान पशु-पक्षी भी त्रस्त है. प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है. गर्मी का प्रकोप चरम पर होने के चलते बेजुबान पशु-पक्षी दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में उनके लिए दाने-पानी की व्यवस्था के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आ कर मदद भी कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के कमला नेहरू नगर से विधायक अशोक लाहोटी के तत्वावधान में पक्षियों के लिए परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया.

राजस्थान में पारा चढ़ने से भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने भी गर्मी को देखते हुए जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया जारी कर दिया है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरफ-तरफ के जतन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, लाचार और बेबस पक्षी भी गर्मी के कारण जूझते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इन बेजुबान पक्षियों को राहत पहुंचाने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें विधायक ने प्रचंड गर्मी के समय में सभी से आग्रह के साथ हरियाली बरकरार रखने और अपने परिवार के साथ जीव-जंतुओ का भी ख्याल रखने की अपील की है. सात ही पक्षियों के दाना-पानी की भी व्यवस्था की है.

पढ़ेंःराजेंद्र राठौड़ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, कहा- हमारे हिस्से का 2 लाख क्यूसेक पानी पाकिस्तान चला गया

इस मौके पर कमला नेहरू विकास समिति के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, भाजयुमो जयपुर शहर अध्यक्ष गणेश चौधरी, राकेश गर्ग, मान सिंह चौहान, रामबाबू दुसाद, परमेश्वर दयाल खंडेलवाल, दीपक गुप्ता और राजेश कूलवाल सहित स्थानीय लोगों ने विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में परिंडे लगाकर अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details