राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा में कॉलोनियों की नियमन को लेकर गरजे लाहोटी, कहा- अवैध नहीं सेल्फ मेड हैं ये कॉलोनियां

सोमवार को राजस्थान विधानसभा में सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि जयपुर में ही ऐसी हजारों कालोनियां हैं, जिनका नियमन नहीं हुआ. न ही सरकार की ओर से इन कॉलोनियों में विकास कार्य करवाए गए.

jaipur news  rajasthan assembly news  mla ashok lahoti raised
विधानसभा में उठा कॉलोनियों की विनियमन का मामला

By

Published : Feb 10, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 8:21 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में जयपुर की उन कालोनियों में विकास कार्य कराने की मांग उठी, जो निर्माण के अभाव में मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं. बीजेपी विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने शून्यकाल में यह मांग उठाते हुए यूडीएच मंत्री से इन कॉलोनियों के दौरे कर विकास कार्य करवाने की मांग की.

विधानसभा में उठा कॉलोनियों की नियमन का मामला

शून्यकाल में पर्ची के माध्यम से सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने यह मामला उठाया. साथ ही कहा कि अकेले जयपुर में ही ऐसी हजारों कालोनियां हैं, जिनका नियमन नहीं हुआ और न ही सरकार की ओर से इन कॉलोनियों में विकास कार्य करवाए गए. लाहोटी के अनुसार 40 साल से अधिक का समय हो गया. लेकिन कई कॉलोनियों में अब तक न सड़क है न ही सीवरेज और न ही पेयजल.

यह भी पढ़ेंः कोटा में बच्चों की मौत मामले में SC का नोटिस, BJP ने कहा- हमारे आरोप सही साबित हुए

ऐसी स्थिति में यहां रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. लाहोटी के अनुसार जब ये लोग विकास कार्यों के लिए जेडीए और नगर निगम जाते हैं. तब इन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि नियमन के अभाव में यह कालोनियां अवैध हैं. जबकि मैं कहता हूं कि यह कॉलोनी अवैध नहीं, बल्कि सेल्फ मेड हैं. लाहोटी ने कहा मुख्यमंत्री संवेदनशील होने का दावा करते हैं. ऐसे में यहां मौजूद यूडीएच मंत्री भी कभी इन कॉलोनियों का दौरा करें और वहां विकास कार्य करवाएं.

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री के विस क्षेत्र में ही कॉलेज में 7 पद स्वीकृत और सातों खाली : रामलाल शर्मा

बता दें कि लाहोटी के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में ही हजारों ऐसी कॉलोनियां हैं, जिनका अब तक नियमन नहीं हुआ. जिसके चलते वहां-वहां सरकार के स्तर पर विकास कार्य नहीं के बराबर हुआ. ऐसे में स्थानीय लोग परेशान हैं और उन्हीं की परेशानी लाहोटी ने विधानसभा में उठाई है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details