जयपुर.70 वें संविधान दिवस पर बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में संविधान के अलावा कई और मुद्दे भी छाए रहें. हालांकि, विधानसभा के विशेष सत्र में संविधान पर ही चर्चा होनी थी लेकिन जनप्रतिनिधियों ने संविधान के अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की. जिससे विधानसभा में कई बार गतिरोध भी देखने को मिला.
इसी तरह का एक बयान सांगानेर से विधायक अशोक लाहोटी ने मीडिया के सामने भी दिया है. शुक्रवार को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विधानसभा पहुंचे अशोक लाहोटी ने कहा कि जो लोग एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) के पक्ष में नहीं हैं, वह राष्ट्रद्रोह का काम कर रहे हैं. अशोक लाहोटी ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर भी बयान दिया. शुक्रवार को विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने एनआरसी को लेकर कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश में एनआरसी लागू कर बहुत अच्छा काम किया है. वे बधाई के पात्र हैं और देश के 130 करोड़ लोगों की तरफ से बधाई देते हैं.