जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के राजस्थान कॉलेज में नमाज पढ़ने के मामले को लेकर सियासत एक बार फिर तेज होने लगी है. ताजा विवाद किशनपोल विधायक अमीन कागजी के सीएम (CM Gehlot) को लिखे पत्र के बाद शुरू हुआ है. जिसमें उन्होंने राजस्थान कॉलेज के उप प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की है. इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (Rajasthan University Teachers Association) ने विरोध जताया है.
विधायक अमीन कागजी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कॉलेज में 11 नवंबर को एक मुस्लिम छात्र पार्क के कोने में नमाज अदा कर रहा था. जिसे गार्ड ने यह कहते हुए रोक दिया कि वाईस प्रिंसिपल आरएन शर्मा का आदेश है कि किसी को नमाज नहीं पढ़ने दी जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला आरएन शर्मा ने बिगाड़ा है. ऐसे में उन्होंने आरएन शर्मा पर कार्रवाई की अनुशंसा की है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान कॉलेज में नमाज विवाद, ABVP ने हनुमान चालीसा का पाठ कर मनाई बिरसा मुंडा की जयंती
अब इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (रूटा) ने विरोध जाहिर किया है. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीना का कहना है कि कांग्रेस के विधायक शिक्षा के मंदिर में धार्मिक वैमनस्य फैलाने का काम कर रहे हैं. कांग्रेस के लोगों की ओर से सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही है. उनका कहना है कि विद्यार्थी परिषद इसका पुरजोर विरोध करती है.