राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त मामला: SOG द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी कोर्ट में पेश, 2 दिन की पुलिस रिमांड पर - राजस्थान की राजनीति

प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच शनिवार को विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है.

sog rajasthan  horse trending  rajasthan government  gehlot government  jaipur news  etv bharat news
विधायक खरीद-फरोख्त में 2 आरोपी दो दिन की पुलिस रिमांड पर

By

Published : Jul 12, 2020, 3:45 AM IST

जयपुर.विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.

बता दें कि अब दोनों आरोपियों से एसओजी मुख्यालय में आला अधिकारियों द्वारा अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जाएगी. साथ ही मामले से जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा. विधायक खरीद-फरोख्त मामले की जांच के लिए एसओजी में एक स्पेशल विंग का गठन किया गया है और उस विंग के अधिकारी ही आरोपियों से मामले में पूछताछ करेंगे.

यह भी पढ़ेंःMLA होर्स ट्रेडिंग केस में SOG ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए कौन हैं ये...

विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में एसओजी ने दो मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया था. जिनके आधार पर उदयपुर और ब्यावर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस पूरे मामले में एसओजी ने ब्यावर से 'भारत भाई' और उदयपुर से 'अशोक सिंह चौहान' को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

अब इस पूरे मामले में एसओजी आरोपियों के वॉयस सैंपल लेकर जो मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग एसओजी के पास है, उससे मिलान करेगी. साथ ही अलग-अलग चरणों में आरोपियों से पूछताछ किया जाएगा और आमने-सामने बैठाकर भी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के दौरान इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details