जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में हर क्षेत्र के लोग किसी ना किसी तरीके से असहाय लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना की जंग में जुटे हुए चिकित्सकों के सामने भी अनेक तरह की समस्याएं आ रही है, जिसे दूर करने के लिए विभिन्न NGO की मदद ली जा रही है.
SMS अस्पताल में बच्चों के लिए बनाए गए कोविड-19 वार्ड में चिकित्सकों के सामने एक समस्या सामने आई, जो वार्ड में भर्ती बच्चों की एक्टिविटी से संबंधित थी. कोरोना चाइल्ड वार्ड के इंचार्ज डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के पास करने के लिए कोई भी एक्टिविटी नहीं थी. जिसके चलते बच्चे काफी निराश और उदास नजर आ रहे थे.
कोरोना चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों के पास केवल मेडिकल स्टाफ ही जा सकता है और वह भी पूरी तरह से पीपीई किट और अन्य गैजेट से ढका हुआ होता है. जिनका चेहरा तक बच्चे नहीं देख सकते हैं. ऐसे में बच्चे काफी निराश और उदास रहने लगे और बच्चों की उदासी को दूर करने के लिए कोरोना चाइल्ड वार्ड के इंचार्ज डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने मित्र फाउंडेशन नाम की NGO से संपर्क किया.
ये भी पढ़ें-Corona को मात देने वाले सबसे उम्रदराज शख्स को आज SMS अस्पताल से मिली छुट्टी
मित्र फाउंडेशन के रितेश शर्मा से बातचीत कर डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने उन्हें बच्चों के लिए कुछ क्रिएटिव एक्टिविटी से संबंधित काम करने की अपील की. जिस पर मित्र फाउंडेशन के रितेश शर्मा ने अपनी पूरी क्रिएटिव टीम को कोरोना चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों के प्रति समर्पित करते हुए क्रिएटिव एक्टिविटी से संबंधित वस्तुओं के निर्माण में लगा दिया.
खुद ही बना डाली एक्टिविटी किट
मित्र फाउंडेशन के रितेश शर्मा ने बताया कि कोरोना चाइल्ड वार्ड में भर्ती बच्चों के लिए जब एक्टिविटी किट तैयार करने के लिए ड्राइंग शीट, एक्टिविटी बुक सहित अन्य सामान ढूंढना शुरू किया तो लॉकडाउन के चलते बाजार में कहीं पर भी यह सामान नहीं मिल पाए.
जिस पर उनकी क्रिएटिव टीम ने खुद ही यह तमाम सामान अपने हाथों से बनाने की ठानी और बच्चों के लिए ड्राइंग शीट, एक्टिविटी बुक, स्टीकर और विभिन्न तरह का क्रिएटिव सामान तैयार किए. जिसे एक किट के रूप में एक कागज के बैग में पैक कर SMS अस्पताल तक पहुंचाया गया.