जयपुर.CA इंटर और फाउंडेशन के परिणाम जारी हो चुका है. राजधानी में भी कई बच्चों ने ऑल इंडिया टॉप रैंक 25 और 50 में जगह बनाई है. आईसीएआई जयपुर ब्रांच ने सभी टॉपर्स को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी.
सीए इंटर में मिताली ने 24वी रैंक हासिल की सीए इंटर में टॉप 25 में जगह बनाने वाली मिताली खंडेलवाल ने ऑल इंडिया 24 रैंक हासिल की है. वहीं टॉप 50 में जगह बनाने वाली निहारिका जैन ने ऑल इंडिया 37 रैंक हासिल की है. सीए फाउंडेशन में यश ने ऑल इंडिया 21 रैंक हासिल की है.
सीए इंटर में ऑल इंडिया टॉप 24 रैंक हासिल करने वाली मिताली खंडेलवाल ने इसका श्रेय अपने पेरेंट्स और टीचर्स को दिया. मिताली ने बताया कि कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव है. टॉप 37 रैंक हासिल करने वाली निहारिका जैन ने भी इसका श्रेय पेरेंट्स और टीचर्स को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वे आर्टिकलशिप मुंबई से करेगी.
ये पढ़ेंः Special : 8 करोड़ रुपए की लागत से करीब 5 महीने में तैयार होगा जयपुर हेरिटेज नगर निगम कार्यालय
सीए फाउंडेशन में 21 रैंक हासिल करने वाले यश ने कहा कि इंटर का एग्जाम चुनोतिपूर्ण रहेगा. इसलिए रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई को देने होंगे और रेगुलर पढ़ाई रखनी होगी. आईसीएआई जयपुर ब्रांच के चेयरमैन लोकेश कासट ने बताया कि सीए इंटर में जयपुर के चार बच्चों ने रैंक हासिल की है. वहीं फाउंडेशन में बच्चों ने बहुत अच्छा रिजल्ट दिया है.