जयपुर. राजधानी में सोमवार से मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का पहला चरण शुरू हुआ. जिसमें 0 से दो वर्ष के बच्चों को 9 तरह की बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीनेट किया जा रहा है. जयपुर प्रथम में करीब 1824 बच्चे वैक्सीनेशन से वंचित रह गए थे. उनका वैक्सीनेशन अगले 7 दिन में किया जाएगा. इसके अलावा प्रेग्नेंट महिलाओं को भी टिटनेस का इंजेक्शन लगाया जाएगा.
देश में टीकाकरण की गति को और तेज करने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 की आज शुरुआत की गई. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों में एक साथ ये अभियान संचालित किया जा रहा है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमित टीकाकरण काफी जरूरी है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे अभिभावक हैं जो बच्चों को टीका नहीं लगवा पा रहे हैं. इसे ध्यान में रखते मिशन इंद्रधनुष 4.0 का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के जरिए नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.