जयपुर. राजधानी में पिछले दिनों महेश नगर से दो किशोरियां लापता हुई थीं, जिनको पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर पाई है. वहीं फिर से दो और किशोरियों के लापता होने का मामला सामने आया है. इस बार 16 और 17 साल की दो किशोरियां अलग-अलग थाना इलाकों से लापता हुई हैं. परिजनों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई (Missing report of two girls in Jaipur) है.
करधनी थाना इलाके से 17 वर्षीय किशोरी लापता हुई है, तो वहीं विश्वकर्मा थाना इलाके से एक 16 वर्षीय किशोरी लापता हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां सोमवार से लापता बताई जा रही हैं. परिजनों की ओर से मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. करधनी थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली संतोष देवी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है कि 17 साल की बेटी घर से लापता हो गई. संतोष देवी काम पर चली गई थी और पीछे से बेटी घर पर अकेली थी. जब महिला घर लौटी, तो बेटी गायब मिली. बेटी को कई जगह पर तलाशा गया, लेकिन कहीं पर भी कोई पता नहीं चल पाया.