राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'मिस एंड मिसेज सेलेस्ट ब्रांड एंबेसडर 2020' का पोस्टर लॉन्च, भारतीय पहनावा 'साड़ी' रहेगी थीम - jaipur news

जयपुर शहर में आयोजित होने वाले मिस और मिसेज सेलेस्ट ब्रांड एंबेसडर 2020 को लेकर तैयारियां चल रही है. जयपुर के एक निजी होटल में इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया.

मिस एंड मिसेज सेलेट ब्रांड एंबेसडर 2020, Miss and mrs. celeste 2020
मिस एंड मिसेज सेलेट ब्रांड एंबेसडर 2020

By

Published : Jan 25, 2020, 3:42 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में आने वाली 21 मार्च को मिस एंड मिसेज सेलेस्ट ब्रांड एंबेसडर 2020 का आयोजन किया जाएगा. सी स्कीम के एक निजी होटल में इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया. इस दौरान मिस इंडिया राजस्थान अलीशा जैन, आयोजक स्तुति पारधे, निलेश पारधे, डॉक्टर सर्वेश जोशी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की थीम भारतीय पहनावा 'साड़ी' रखी गई है.

मिस एंड मिसेज सेलेट ब्रांड एंबेसडर 2020

आयोजक स्तुति पारधे ने बताया, कि जयपुर शहर में आयोजित होने वाले मिस और मिसेज सेलेट ब्रांड अंबेस्टर 2020 को लेकर तैयारियां चल रही है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम में देश और विदेश के प्रतिभागी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. इस इवेंट में UK, USA, और नीदरलैंड से भी महिलाएं आएंगी. इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य सामाजिक कार्य, भारतीय सभ्यता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. जिसके जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता मिल सके.

पढ़ें. गणतंत्र दिवस पर दो पुलिसकर्मी राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित

वहीं मिस इंडिया राजस्थान अलीशा जैन और डॉ. सर्वेश जोशी ने पोस्टर लांच के दौरान बताया, कि फ्रीडम फर्म के साथ इस इवेंट का कोलाब्रेशन है. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सीतापुरा के एक निजी स्टूडियो में किया जाएगा. इवेंट के रजिस्ट्रेशन में आने वाली धनराशि से ट्रफिकिंग नियमों के रिहैबिलिटेशन और भारतीय संस्कृति को प्रमोट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details