जयपुर.राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में एक युवती को बर्थडे पार्टी देने का झांसा दे होटल में बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में 28 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है, पीड़िता की जितेंद्र नाम के एक लड़के से दोस्ती हुई. उसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और पीड़िता के जन्मदिन पर जितेंद्र नामक युवक ने उसे फोन कर पार्टी देने का झांसा दिया. पार्टी देने का झांसा देकर जितेंद्र ने पीड़िता को चित्रकूट स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. जहां पर युवक ने पीड़िता को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
यह भी पढ़ें:शर्मनाक! गर्भ में शिशु के मर जाने के 4 दिन बाद भी ऑपरेशन नहीं, अब मां भी नहीं रही...
इस दौरान युवक ने अश्लील फोटो भी खींच लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित को घटना के बारे में किसी को भी कुछ बताने से मना कर दिया. पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्यों को आप बीती बताई और फिर परिवार के सदस्यों के साथ चित्रकूट थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है.
बदमाशों ने मारपीट कर छीने 18 हजार रुपए
राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में दो बदमाशों ने एक दुकानदार से मारपीट कर 18 हजार रुपए छीन ले गए. इस संबंध में पीड़ित मुरलीधर जाट ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, उसकी गोविंदपुरा स्थित चाय की दुकान का दो बदमाश ताला तोड़ रहे थे. इस पर मुरलीधर ने दौड़कर एक बदमाश को दबोच लिया. तभी दूसरे बदमाश ने मुरलीधर पर हमला करना शुरू कर दिया और फिर उसके बाद दोनों बदमाशों ने मुरलीधर से मारपीट कर 18 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्जकर बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दिया है.