जयपुर.राजधानी के माणक चौक थाना इलाके में एक महिला के बैग में चीरा लगाकर 45 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है. महिला ने अपने गहनों को बैंक में गिरवी रखकर लोन लिया था और जब बैंक से वापस घर लौटने लगी, तभी रास्ते में ये वारदात हो गई. इस संबंध में आमेर के हांडी पुरा निवासी शबाना ने माणक चौक थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
पढ़ें:चूरू: क्रिकेट बुक चलाने के मामले में 5 गिरफ्तार, 35 हजार रुपये जब्त
शिकायत में पीड़िता ने इस बात का जिक्र किया गया है कि वो गुरुवार को घर के किसी जरूरी काम के लिए अपने गहनों को बैंक में गिरवी रख 45 हजार रुपये का गोल्ड लोन लेकर आई. गोल्ड लोन लेने के बाद वो बैग में रुपये रखकर घर लौट रही थी. इस दौरान जब दड़ा मार्केट के पास ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी, तभी बदमाशों ने उसके बैग में चीरा लगाकर 45 हजार रुपये निकाल लिए.
पढ़ें:पालीः कथा स्थल पर वृद्धा महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात, पुलिस ने 2 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा
ई-रिक्शा आने पर जब शबाना ने अपना बैग संभाला तो उसमें चीरा लगा हुआ मिला और बैग में रखी हुई नगदी गायब मिली. इस पर शबाना ने माणक चौक थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.
बाइक सवार बदमाशों ने तोड़ी महिला की चेन
जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ने का मामला सामने आया है. महिला अपनी स्कूटी से बेटी के साथ गौरव टावर जा रही थी. पीड़ित महिला बस्सी निवासी मीनाक्षी जैन हैं. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया है कि वो अपनी बेटी के साथ स्कूटी से शॉपिंग के लिए गौरव टावर जा रही थी, लेकिन मालवीय नगर पुलिया के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन तोड़ ली. अचानक झपट्टा मारकर सोने की चेन तोड़ने के चलते मीनाक्षी स्कूटी से गिर गई और घायल हो गई. फिलहाल पुलिस आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.