जयपुर. राजधानी के शिवदासपुरा थाना इलाके में देर रात लो फ्लोर बस में सो रहे चालक व परिचालक पर हमला करने के उद्देश्य से बदमाशों ने पार्किंग में खड़ी बस पर हमला बोल (Miscreants Target Low Floor Bus Near Hospital In Jaipur) दिया. हालांकि चालक व परिचालक बस में नीचे सो रहे थे जिससे वो बदमाशों के हमले से बच गए और उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर इसकी सूचना दी.
वहीं पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले बदमाश फरार हो गए. लो फ्लोर बस के चालक व परिचालक ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने बस पर फायरिंग भी की. इसे वेरीफाई करने का काम पुलिस कर रही है. वहीं बस में पीछे की तरफ 2 कांच टूटे हैं जिन्हें देखकर फायरिंग (Firing Near Mahatma Gandhi Hospital In Jaipur) की आशंका जताई जा रही है.
पढ़ें- Dholpur Crime News: सरसों के खेत को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक ने चाची पर लाठी से किया हमला...घायल महिला अस्पताल में भर्ती
रात दो बजे हमला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital In Jaipur) के पास पार्किंग में रात 2 बजे लो फ्लोर बस में चालक-परिचालक सो रहे थे, तभी कुछ बदमाशों ने लो फ्लोर बस का गेट खोलने का प्रयास किया. जब बदमाश गेट खोलने में सफल नहीं हो पाए तो उन्होंने बस के अंदर सो रहे चालक-परिचालक को ललकारते हुए बस का गेट खोलने के लिए कहा. जब चालक व परिचालक ने बदमाशों की बात नहीं मानी तब बदमाश बस पर हमला करके मौके से भाग निकले.
यह भी पढ़ें- ममेरे भाई-बहन को हुआ प्यार, परिजन पहुंचे तो शहर में किया हंगामा...
पीड़ित चालक व परिचालक ने पुलिस को फोन कर इस वारदात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की आसपास के इलाके में तलाश भी की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. फिलहाल पुलिस ने चालक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.