जयपुर.शहर के बजाज नगर थाना इलाके में बदमाशों की ओर से एक बुजुर्ग व्यक्ति का मोबाइल चुराने और फिर मोबाइल में मौजूद बैंक की तमाम जानकारी का प्रयोग कर खाते से 2.40 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है.
वहीं ठगी के इस प्रकरण को लेकर न्यू लाइट कॉलोनी निवासी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. सर्वेश की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि वह 3 दिन पहले गोपालपुरा पुलिया के समीप स्थित एक दुकान पर सामान लेने गए थे तभी इसी दौरान उनकी जेब में से किसी बदमाश ने मोबाइल फोन चुरा लिया.
यह भी पढ़ें:अप्रैल 2020 के बाद हुए सभी निर्माण तोड़े जाएंगे : LAC विवाद पर बोले राजनाथ
वहीं मोबाइल फोन चोरी होने के 3 दिन बाद जब पीड़ित किसी काम से बैंक पहुंचा तो उन्हें उनके खाते से 2.40 लाख रुपए निकाले जाने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पीड़ित ने बजाज नगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोबाइल चुराने और बैंक खाते से लाखों रुपए निकालने का प्रकरण दर्ज करवाया है. जिसके बाद प्रकरण दर्ज कर पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
फिलहाल, वहीं घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही बैंक से जो ट्रांजैक्शन हुआ है उसकी जानकारी जुटाकर भी बदमाश का सुराग जुटाने का प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है.